Friday, 22 September, 2017
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
एफएम चैनल ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) इन दिनों अपना
विस्तार करने में जुटा हुआ है। 20 सितंबर को जम्मू से काम शुरू करने के एक दिन
बाद ही ‘रेडियो मिर्ची’ ने केरल के
कोझिकोड से भी काम करना शुरू कर दिया है। कोझिकोड में शुरुआत के बाद ‘मिर्ची नेटवर्क’ के स्टेशनों की संख्या बढ़कर 51
हो गई है। इस बारे में ‘रेडियो मिर्ची’ के रीजनल डायरेक्टर (साउथ) मनोज मथान ने बताया, ‘कोझिकोड
में काम शुरू करने को लेकर हम काफी खुश हैं।’
वहीं, जम्मू से शुरुआत करने के बारे में ‘रेडियो मिर्ची’
के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और क्लस्टर हेड (पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर) भानु प्रताप सिंह चौहान का कहना है,
‘यह हमारे लिए काफी खुशी का मौका है। हमें उम्मीद है कि आने वाले
दिनों में जम्मू के लोगों को भरपूर ऐंटरनमेंट कंटेंट सुनने को मिलेगा।’
Copyright © 2017 samachar4media.com