Saturday, 25 February, 2017
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
साल 2017 के 7वें हफ्ते (11 से 17 फरवरी) में बार्क इंडिया (BARC India) के मुताबिक, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला। शहरी क्षेत्रों में स्टार प्लस ने 459 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ कलर्स को एक बार फिर पीछे छोड़ दिया, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 317 मिलियन इम्प्रेशंस के रिश्ते नंबर-1 की पोजिशन पर बरकरार है।
यदि एक साथ दोनों मार्केट की बात की जाए तो स्टार प्लस 657 मिलियन इंप्रेशंस के साथ पहले नंबर पर पहुंच गया और कलर्स को दूसरे नंबर पर धकेल दिया। इस बीच ‘कलर्स’ की रेटिंग 571 मिलियन इंप्रेशंस रही, जबकि तीसरे नंबर पर 428 मिलियन इंप्रेंशंस के साथ रिश्ते चैनल ने जगह बनाई।
शहरी क्षेत्रों में हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों का प्रदर्शन
7वें हफ्ते 459 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ ‘स्टार प्लस’ ने ‘कलर्स’ को पीछे छोड़ दिया और अब सबसे अधिक देखा जाने वाला चैनल बन गया। पिछले हफ्ते कलर्स की रेटिंग 427 मिलियन इम्प्रेशंस थी।
रेटिंग में आई ज्यादा गिरावट के चलते कलर्स दूसरे नंबर पर फिसल गया। इस बार इस चैनल की रेटिंग 386 मिलियन इम्प्रेशंस रही, जबकि पिछले हफ्ते इस चैनल की रेटिंग 427 मिलियन इम्प्रेशंस थी।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन 281 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ तीसरे नंबर पर रहा। इस बार चैनल की रेटिंग में मामूली गिरावट देखने को मिली। पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 282 मिलियन इम्प्रेशंस थी।
लाइफ ओके 247 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ इस सूची में नंबर-4 पर आ गया, जबकि पिछले हफ्ते इसकी रेटिंग 240 मिलियन थी।
सब टीवी 245 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ इस सूची में पांचवें नंबर पर फिसल गया, वहीं पिछले हफ्ते इसकी रेटिंग 244 मिलियन थी।
ग्रामीण क्षेत्रों में हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट का प्रदर्शन
ग्रामीण क्षेत्रों के आंकड़ों की बात करें तो यहां रिश्ते सबसे अधिक देखा जाने वाला चैनल रहा। लेकिन इस दौरान चैनल की रेटिंग में गिरावट दर्ज की गई है, जोकि 328 मिलियन इम्प्रेशंस से घटकर 317 मिलियन इम्प्रेशंस हो गई।
वहीं 313 मिलिनय इम्प्रेशंस के साथ जी अनमोल दूसरे नंबर पर पहुंच गया, जबकि पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 286 मिलियन इम्प्रेशंस थी।
वहीं रेटिंग घटने की वजह से स्टार उत्सव तीसरे नंबर पर फिसल गया। इस दौरान चैनल की रेटिंग 298 मिलियन इम्प्रेशंस से घटकर 294 मिलियन इम्प्रेशंस रह गई है।
सोनी पल 278 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ नंबर-4 पर है, जबकि पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 260 मिलियन इम्प्रेशंस थी।
वहीं स्टार प्लस 198 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ पांचवें नंबर पर फिसल गया।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Copyright © 2017 samachar4media.com