Thursday, 13 April, 2017
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
बुधवार देर रात उत्तर प्रदेश की राजधान लखनऊ पर हिंदी न्यूज चैनल के एक संपादक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर सांप्रदायिक सौहार्द को चोट पहुंचाने का आरोप है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हिंदी न्यूज चैनल ‘सुदर्शन न्यूज’ के एडिटर-इन-चीफ व सीएमडी सुरेश चव्हाण को यूपी पुलिस ने लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। चव्हाण एक कार्यक्रम के लिए संभल जा रहे थे।
यूपी पोलिस ने मेरे सुरक्षा का हवाला देकर मुझे लखनऊ से दिल्ली जाने से एयर पोर्ट पर रोक लिया है। कल मेरा #Sambhal जाने कार्यक्रम है।
— Suresh Chavhanke STV (@SureshChavhanke) April 12, 2017
चैनल के एडिटर-इन-चीफ व सीएमडी के खिलाफ संभल पुलिस ने 10 अप्रैल को कोतवाली में आईपीसी की धारा 153ए (1), 505 (1) बी/295 ए और केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनयम) एक्ट 1955 की धारा 16 के तहत मामला दर्ज किया था।
इंस्पेक्टर सरोजनी नगर सुधाकर पांडेय ने मीडिया को बताया कि संभल पुलिस की टीम ने उनसे सुरेश चव्हाण की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी थी। उनके एयरपोर्ट पर मौजूद होने की सूचना थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
दरअसल, सुदर्शन चैनल के कार्यक्रम ‘बिंदास बोल’ में दो समुदायों के बीच लड़ाई की स्थिति पैदा करने वाले कई बयान और तथ्य दिखाने का आरोप है, साथ ही लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप भी है। चैनल पर यह कार्यक्रम 6,7 और 8 अप्रैल को प्रसारित हुए थे। चैनल पर प्रसारण के बाद शो का कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा था।
संभल पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर उन पर कार्रवाई की गई। विडियो की जांच होने के बाद चैनल के सीएमडी सुरेश चव्हाण समेत संभल निवासी इतरत हुसैन बाबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Copyright © 2017 samachar4media.com