होम / एडमिशन-जॉब्स / IIMC में शुरू होंगे ये तीन नए कोर्स!
IIMC में शुरू होंगे ये तीन नए कोर्स!
‘मानव संसाधन विकास मंत्रालय’ से डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद अब यहां से डिप्लोमा की जगह डिग्री प्रदान की जा सकती है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन’ (IIMC) में पढ़ाई की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए यह खबर काफी काम की है। खबर यह है कि अगले शैक्षणिक सत्र यानी 2020-21 से ‘आईआईएमसी’ द्वारा मास्टर्स डिग्री के तीन फुलटाइम कोर्स शुरू किए जा सकते हैं। 'करियर्स 360 डॉट कॉम' (careers360.com) में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार,ये तीन कोर्स एमए (हेल्थ जर्नलिज्म, कम्युनिकेशन गवर्नेंस और न्यू मीडिया) होंगे।
संस्थान से जुड़े एक फैकल्टी मेंबर ने बताया,‘हेल्थ सेक्टर में काफी तेजी से विकास हुआ है। इस क्षेत्र में ऐसे लोगों की मांग है, जो इस सेक्टर में हुए विकास के बारे में कम्युनिकेट कर सकें, वहीं कम्युनिकेशन गवर्नेंस कोर्स के द्वारा इस फील्ड से जुड़े कानून और नीतियों के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा न्यू मीडिया कोर्स में इंटरनेट की दुनिया से जुड़े तमाम पहलुओं के बारे में बताया जाएगा।’
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इन तीनों कोर्स के लिए संस्थान द्वारा अलग से प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जाएगी और शुरुआत में हर कोर्स में 20 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। संस्थान के एक वरिष्ठ फैकल्टी मेंबर के अनुसार, ‘पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स पहले की तरह चलते रहेंगे और उन्हें फुलटाइम डिग्री कोर्स में तब्दील करने का फिलहाल कोई प्लान नहीं है।’
बता दें कि पिछले साल नवंबर में ‘मानव संसाधन विकास मंत्रालय’ (MHRD) ने ‘आईआईएमस’ को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दिया था। यह दर्जा मिलने के बाद अब यहां से डिप्लोमा की जगह डिग्री प्रदान की जा सकती है। मंत्रालय की ओर से इस बारे में आशय पत्र (Letter of Intent) भी जारी कर दिया गया था।
आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)
टैग्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन डीम्ड यूनिवर्सिटी