होम / एडमिशन-जॉब्स / दैनिक जागरण Inext में नौकरी का मौका, यूं कर सकते हैं अप्लाई
दैनिक जागरण inext में नौकरी का मौका, यूं कर सकते हैं अप्लाई
‘जागरण प्रकाशन लिमिटेड’ (Jagran Prakashan Limited) के नेतृत्व में प्रकाशित होने वाले अखबार ‘आईनेक्स्ट’ की ओर से योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
‘जागरण प्रकाशन लिमिटेड’ (Jagran Prakashan Limited) के नेतृत्व में प्रकाशित होने वाले अखबार ‘आईनेक्स्ट’ (inext) को कानपुर में सीनियर फीचर राइटर की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
‘आईनेक्स्ट’ की ओर से जारी विज्ञापन में कहा गया है कि इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदक को हिंदी व अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ के साथ किसी अंग्रेजी अखबार में काम करने का पांच से आठ साल का अनुभव होना चाहिए। उसे फीचर स्टोरीज के लिए डिजाइन और बेहतर लेआउट की अच्छी समझ होनी चाहिए।
चुने गए आवेदक को प्रिंट और ऑनलाइन के लिए फीचर स्टोरी तैयार करनी होंगी। इसके अलावा फीचर और स्पेशल प्रॉडक्ट्स के लिए उसे संपर्क सूत्रों से अच्छे रिलेशन रखने होंगे। इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक आवेदक को सोशल मीडिया पर एक्टिव होना चाहिए और विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर अपने कंटेंट को प्रमोट करना आना चाहिए।
इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए 7317396863 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा अपना अपडेटेड रिज्युमे neha.kapoor@inext.co.in पर भेज सकते हैं।
टैग्स दैनिक जागरण जॉब्स नौकरी वैकेंसी आईनेक्स्ट मीडिया जॉब्स सीनियर फीचर राइटर