होम / एडमिशन-जॉब्स / प्रसार भारती ने इन पदों पर होने वाले इंटरव्यू को किया स्थगित, जल्द नई तारीखों का होगा ऐलान
प्रसार भारती ने इन पदों पर होने वाले इंटरव्यू को किया स्थगित, जल्द नई तारीखों का होगा ऐलान
आकावाणी, नई दिल्ली केंद्र के लिए कॉपी एडिटर, रिपोर्टर (हिंदी) और न्यूज रीडर (अंग्रेजी) के लिए निकली वैकेंसी को स्थगित कर दिया गया है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 months ago
प्रसार भारती ने हाल ही में आकावाणी, नई दिल्ली केंद्र के लिए कॉपी एडिटर, रिपोर्टर (हिंदी) और न्यूज रीडर (अंग्रेजी) के लिए वैकेंसी निकाली थी, जिसेके लिए वॉयस टेस्ट और इंटरव्यू होने थे, उसे स्थगित कर दिया गया है।
प्रसार भारती के मुताबिक, उपरोक्त सभी पदों के लिए निकली वैकेंसी अगले नोटिस तक स्थगित की जाती है और जल्द ही अगली तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
बता दें कि कॉपी एडिटर के लिए वॉयस टेस्ट और इंटरव्यू 7 व 8 नवंबर को होने थे, जबकि रिपोर्टर (हिंदी) के लिए इंटरव्यू 6 नवंबर 2023 यानी आज होने थे, वहीं न्यूज रीडर (अंग्रेजी) की वैकेंसी के लिए होने वाले इंटरव्यू की तरीखों को पहले ही स्थगित किया जा चुका है, जोकि 2 और 3 नवंबर को होने थे। ये सभी वैकेंसी कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर थीं।
टैग्स प्रसार भारती