होम / एडमिशन-जॉब्स / पत्रकारों के लिए Zee Media में नौकरी का मौका, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई
पत्रकारों के लिए Zee Media में नौकरी का मौका, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई
देश के बड़े मीडिया समूहों में शुमार ‘जी मीडिया’ (Zee Media) में नौकरी करने का पत्रकारों के पास काफी अच्छा मौका है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago
देश के बड़े मीडिया समूहों में शुमार ‘जी मीडिया’ (Zee Media) में नौकरी करने का पत्रकारों के पास काफी अच्छा मौका है। दरअसल, ‘जी मीडिया’ को हिंदी भाषा में न्यूज आउटपुट डेस्क पर अनुभवी बिजनेस पत्रकारों की जरूरत है। इसके लिए एसोसिएट प्रड्यूसर/प्रड्यूसर/सीनियर प्रड्यूसर/प्रॉडक्शन एग्जिक्यूटिव्स के पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
ये पद मुंबई के लिए हैं और इसके लिए आवेदकों के पास दो से आठ साल का अनुभव होना जरूरी है। बिजनेस न्यूज की पृष्ठभूमि वाले आवेदकों को वरीयता दी जाएगी।
इच्छुक आवेदक jobs.zeemedia@zeemedia.esselgroup.com पर अपना रिज्युमे भेज सकते हैं। सब्जेक्ट लाइन में Application for Zee Business-Output Desk लिखना न भूलें। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।
टैग्स मीडिया जॉब्स जी मीडिया नौकरी