होम / एडमिशन-जॉब्स / टाइम्स इंटरनेट को NBT के लिए चाहिए मल्टीमीडिया प्रड्यूसर, ऐसे करें आवेदन
टाइम्स इंटरनेट को NBT के लिए चाहिए मल्टीमीडिया प्रड्यूसर, ऐसे करें आवेदन
टाइम्स इंटरनेट ने ‘नवभारत टाइम्स’ (NBT) के लिए नोएडा में वैकेंसी निकाली है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
टाइम्स इंटरनेट ने ‘नवभारत टाइम्स’ (NBT) के लिए नोएडा में वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी ‘मल्टीमीडिया प्रड्यूसर’ के पद के लिए है।
बता दें कि इस पद के लिए 1 से 7 साल का अनुभव मांगा गया है। आवेदको को वीडियो निर्मित करने के साथ संपादकीय का अनुभव होना जरूरी है। साथ ही मोजो की जानकारी होनी चाहिए और सोशल व वेब प्लेटफॉर्म पर अकेले ही वीडियो बनाने और अपलोड करने की दक्षता भी हासिल होनी चाहिए। करंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
चयनित उम्मीदवारों को क्षेत्रीय प्लेटफार्मों को विकसित करने में मदद करने का भी काम सौंपा जा सकता है।
अधिक जानकारी NBT पर क्लिक प्राप्त कर सकते हैं और यहीं से सीधे आवेदन भी करना होगा।
टैग्स जॉब नवभारत टाइम्स नौकरी