होम / एडमिशन-जॉब्स / अमेरिकी एम्बेसी में मीडिया एनालिस्ट बनने का मौका
अमेरिकी एम्बेसी में मीडिया एनालिस्ट बनने का मौका
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। अमेरिकी एम्बेसी को दिल्ली में जरूरत है रीजनल मीडिया एनालिस्ट की, जो उनके लिए इस रीजन की खबरों के बारे में लिखित रिपोर्ट और मल्टीमीडिया माध्यमों के साथ रिपोर्ट तैयार करेगा। इस जॉब के लिए मीडिया में काम करने का तजुर्बा और हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। ये पकड़ ना केवल बोलने में बल्कि
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। अमेरिकी एम्बेसी को दिल्ली में जरूरत है रीजनल मीडिया एनालिस्ट की, जो उनके लिए इस रीजन की खबरों के बारे में लिखित रिपोर्ट और मल्टीमीडिया माध्यमों के साथ रिपोर्ट तैयार करेगा। इस जॉब के लिए मीडिया में काम करने का तजुर्बा और हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। ये पकड़ ना केवल बोलने में बल्कि लिखने में भी होनी चाहिए। इस जॉब के लिए पॉलटिकल साइंस, इंटरनेशनल रिलेशंस, मीडिया स्टडीज, जर्नलिज्म आदि से डिग्री होनी जरूरी है। इसके अलावा हिंदी से इंगलिश और इंगलिश से हिंदी में ट्रांसलेट करने की अच्छी क्षमता होनी चाहिए। प्रिंट और विजुअल मीडिया में काम करने का तजुर्बा होना चाहिए, सोशल मीडिया सेवी होना चाहिए। यूएस एम्बेसी ने हालांकि ये जॉब दिल्ली के लिए रखी है, लेकिन चूंकि जॉब मीडिया से जुड़ा है इसलिए पहले से ही तय कर दिया है कि काम के घंटों, लोकेशंस आदि को लेकर फ्लैक्सीबल होना पड़ेगा। उसी तरह यूएस एम्बेसी भी एम्पलॉयी को देने वाली तमाम सुविधाओं, फंड्स और सेलरी के मामले में कोई कमी नहीं होने देगी। इस जॉब के लिए ओके करने से पहले आपका सिक्योरिटी और मेडिकल चैकअप किया जाएगा। इच्छुक कैंडिडेट्स 27 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए newdelhi.usembassy.gov/job_opportunities.html पर लॉग इन करें। अंग्रेजी-हिंदी दोनों पर पकड़ रखने वाले पत्रकारों के लिए ये एक अच्छा मौका है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स