होम / एडमिशन-जॉब्स / इस मीडिया फेलोशिप के लिए पत्रकारों से मांगे गए आवेदन, पांच अक्टूबर है अंतिम तिथि
इस मीडिया फेलोशिप के लिए पत्रकारों से मांगे गए आवेदन, पांच अक्टूबर है अंतिम तिथि
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। रीच लिली एमडीआर-टीबी पार्टनरशिप मीडिया फेलोशिप (REACH Lilly MDR-TB Partnership Media Fellowships) के छठे एडिशन के लिए REACH ने पत्रकारों से आवेदन मांगे हैं। इसका उद्देश्य स्थानीय भाषा के पत्रकारों को ट्यूबरक्लॉसिस (tuberculosis) अथवा स्वास्थ्य संबंधी अन्य मुद्दों पर रिपोर्टिंग के लिए प्रेरित कर ल
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। रीच लिली एमडीआर-टीबी पार्टनरशिप मीडिया फेलोशिप (REACH Lilly MDR-TB Partnership Media Fellowships) के छठे एडिशन के लिए REACH ने पत्रकारों से आवेदन मांगे हैं। इसका उद्देश्य स्थानीय भाषा के पत्रकारों को ट्यूबरक्लॉसिस (tuberculosis) अथवा स्वास्थ्य संबंधी अन्य मुद्दों पर रिपोर्टिंग के लिए प्रेरित कर लोगों को इस तरह की बीमारियों के प्रति सजग व जागरूक करना है। इस फेलोशिप को टीबी जैसी बीमारी के खिलाफ स्थानीय पत्रकारों को रिपोर्टिंग के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2010 में शुरू किया गया था। वर्ष 2010 से अब तक 50 पत्रकारों को यह फेलोशिप मिल चुकी है। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि पांच अक्टूबर 2015 है। किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप anupamasrinivasan.reach@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं अथवा 91-9791017202 पर फोन भी कर सकते हैं। इस बारे में अन्य नियम-शर्तों को जानने के लिए और एप्लीकेशन फार्म डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। http://www.media4tb.org/media-fellowship/
टैग्स