होम / एडमिशन-जॉब्स / फेलोशिप के लिए पत्रकार करें आवेदन
फेलोशिप के लिए पत्रकार करें आवेदन
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। इन्कूलिसिव मीडिया-यूएनडीपी फेलोशिप-2015 के लिए पत्रकारों से हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में आवेदन मांगे गए हैं। विभिन्न मीडिया संस्थानों में काम कर रहे पत्रकारों के अलावा फ्रीलॉन्सर भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। फेलोशिप के लिए आवेदन इन्कूलिसिव मीडिया फॉर चेंज की ओर से आमंत्रित किए गए हैं। यह फैलोशिप
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। इन्कूलिसिव मीडिया-यूएनडीपी फेलोशिप-2015 के लिए पत्रकारों से हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में आवेदन मांगे गए हैं। विभिन्न मीडिया संस्थानों में काम कर रहे पत्रकारों के अलावा फ्रीलॉन्सर भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। फेलोशिप के लिए आवेदन इन्कूलिसिव मीडिया फॉर चेंज की ओर से आमंत्रित किए गए हैं। यह फैलोशिप ग्रामीण-संकट/ विकास और वंचित तबके के मुद्दों पर मीडिया कवरेज बढ़ाने और कवरेज को पैना बनाने के लिए दी जाती है। ये फेलोशिप 6 पत्रकारों को दी जाएगी। फैलोशिप के अंतर्गत यात्रा-व्यय एवं अन्य आकस्मिक खर्च की अधिकतम सीमा 150000 रुपये रखी गई है। अपेक्षा की जाती है कि इस रकम से समाचार/कथाओं को एकत्र करने और इससे संबंधित अन्य खर्च की भरपाई हो जाएगी।( फैलोशिप से संबंधित नियम और शर्तों का उल्लेख जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कीजिए... www.im4change.org/fellowship-rules-regulations.php आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2015 है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स