होम / एडमिशन-जॉब्स / ईटीवी में विभिन्न पदों के लिए हैं जॉब के अवसर, जल्द कीजिए अप्लाई
ईटीवी में विभिन्न पदों के लिए हैं जॉब के अवसर, जल्द कीजिए अप्लाई
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इंडस्ट्री के आज के दौर के कई बड़े चेहरों ने अपने करियर की शुरुआत हैदराबाद स्थित ईटीवी के साथ की है। दरअसल ईटीवी का हेड ऑफिस हैदराबाद में है और वहां हिंदी के पत्रकारों के कमी के चलते वो उत्तर भारत से ये हायरिंग करते हैं, जिसका फायदा शुरुआती दौर में कई बड़े पत्रकारों ने उठाया है। आ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इंडस्ट्री के आज के दौर के कई बड़े चेहरों ने अपने करियर की शुरुआत हैदराबाद स्थित ईटीवी के साथ की है। दरअसल ईटीवी का हेड ऑफिस हैदराबाद में है और वहां हिंदी के पत्रकारों के कमी के चलते वो उत्तर भारत से ये हायरिंग करते हैं, जिसका फायदा शुरुआती दौर में कई बड़े पत्रकारों ने उठाया है। आपके पास भी ये मौका है, ईटीवी को हैदराबाद में फिर जरुरत है हिंदी, उर्दू के एंकर्स की, आउटपुट, पीसीआर और प्रोडक्शन में भी कई पोस्ट्स खाली हैं। वैसे भी जब से ईटीवी टीवी 18 परिवार का हिस्सा बना है, सैलरी और सुविधाएं तो बेहतर हुईं ही हैं, मार्केट में ब्रैंड भी मजबूत हुआ है। ईटीवी को हैदराबाद में एंकर्स, आउटपुट एडिटर/डेस्क इंचार्ज, पैनल प्रडयूसर, ऑडियो/विजन मिक्सर, विडियो एडिटर और बुलेटिन प्रडयूसर्स की जरूरत है। इच्छुक उम्मीदवार ईटीवी के ई-मेल आईडी careers@etv.co.in पर अपना रिज्युमे मेल करें और सब्जेक्ट बॉक्स में जिस पोस्ट के लिए अप्लाई किया है, उसका नाम लिखें। आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है। ध्यान रखें ये सारी पोस्ट्स ईटीवी के हैदराबाद ऑफिस के लिए हैं, सो एक से दो साल हैदराबाद में काम करने का मूड हो तभी अप्लाई करें। जो लोग एंकरिंग के फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए ये गोल्डन चांस है क्योंकि दिल्ली में ये मौका आसानी से नहीं मिलता है। लेकिन हैदराबाद के कई चेहरों ने जिस तरह से दिल्ली के मीडिया हाउसेज में अपनी जगह बनाई है, उससे वो भी भविष्य में दिल्ली में अपनी वहीं भूमिका देख सकते हैं।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स