होम / एडमिशन-जॉब्स / पत्रकारों के लिए सीएसडीएस की फैलोशिप, कीजिए आवेदन
पत्रकारों के लिए सीएसडीएस की फैलोशिप, कीजिए आवेदन
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। विकासशील समाज अध्ययन पीठ (सीएसडीएस) की एक परियोजना इन्कूलिसिव मीडिया फॉर चेंज की ओर से ‘इन्कूलिसिव मीडिया-यूएनडीपी फैलोशिप-2015’ के लिए पत्रकारों से हिंदी व अंग्रेजी भाषा में आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह फैलोशिप ग्रामीण-संकट/विकास और वंचित तबके के मुद्दों पर मीडिया कवरेज बढ़ाने और कवरेज को पै
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। विकासशील समाज अध्ययन पीठ (सीएसडीएस) की एक परियोजना इन्कूलिसिव मीडिया फॉर चेंज की ओर से ‘इन्कूलिसिव मीडिया-यूएनडीपी फैलोशिप-2015’ के लिए पत्रकारों से हिंदी व अंग्रेजी भाषा में आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह फैलोशिप ग्रामीण-संकट/विकास और वंचित तबके के मुद्दों पर मीडिया कवरेज बढ़ाने और कवरेज को पैना बनाने के लिए दी जा रही है। फैलोशिप का उद्देश्य लोकतांत्रिक सामाजिक बदलाव को बढ़ावा देना है, खासकर सशक्तिकरण, भागीदारी, सुशासन(गुड-गवर्नेंस) व मीडिया और हाशिये के समूहों की बेहतर समझ के जरिए। फैलोशिप के लिए चयनित अभ्यर्थियों से उम्मीद की जाती है कि वे पत्रकारिता के अपने रोजमर्रा के काम से छुट्टी लेकर कम से कम दो से चार सप्ताह का समय ग्रामीण/वंचित समुदायों के बीच बिताएंगे और जिन मुद्दों को लोगों की निगाह में लाना जरुरी है उन पर क्रमवार कथाओं का लेखन या निर्माण करेंगे। कम्युनिटी मीडिया पर भी केंद्रित कुछ एक शोध-परियोजनाओं पर फैलोशिप के लिए विचार किया जा सकता है। फैलोशिप के अंतर्गत दी जाने वाली रकम (यात्रा-व्यय और अन्य आकस्मिक खर्च सहित) की अधिकतम सीमा 150000 रुपए है। अपेक्षा की जाती है कि इस रकम से समाचार/कथाओं को एकत्र करने और इससे संबंधित अन्य खर्च की भरपाई हो जाएगी। अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक www.im4change.org/fellowships.php पर क्लिक करें। इस फैलोशिप’ के लिए मुख्यधारा के अखबार/मैगजीन, रेडियो या टीवी चैनल के पत्रकार आवेदन कर सकते हैं, या फिर जो पत्रकार बहुचर्चित मीडिया वेबसाइट या मीडिया रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए कार्यरत हैं वे भी इस फैलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनका काम न्यू मीडिया/कम्युनिटी मीडिया प्लेटफार्म से संबंधित हो। फैलोशिप के लिए फ्रीलांस-पत्रकार भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन आवेदन करते समय उन्हें मुख्यधारा के अखबार से हासिल इस आशय का वादा-पत्र देना होगा कि फैलोशिप के अंतर्गत प्रस्तुत कथाओं को उक्त अखबार या मीडिया संस्थान प्रकाशित-प्रसारित करेगा। अभ्यर्थियों का चयन जाने-माने संपादकों और विकास के मुद्दे पर सक्रिय विचारकों के एक निर्णायक-मंडल द्वारा किया जाएगा। निर्णायक-मंडल के मूल्यांकन का आधार अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत संक्षिप्त शोध-प्रस्ताव होगा। फैलोशिप के आवेदन के तौर पर प्रस्तुत किया जाने वाला संक्षिप्त प्रस्ताव जीविका, ग्रामीण-संकट, भुखमरी, कुपोषण, सार्वजनिक स्वास्थ्य और सहस्राब्दि विकास लक्ष्य के मुद्दे पर जारी घटना-क्रम/सकारात्मक हस्तक्षेप/विकल्प और विजयगाथा(सक्सेस स्टोरी) को लक्ष्य करके लिखा होना चाहिए या फिर शोध-प्रस्ताव इन विषयों की बेहतर समझ बनाने को लक्ष्य करके लिखा होना चाहिए। बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख 6 नवंबर, 2015 निर्धारित की गई है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स