होम / एडमिशन-जॉब्स / इस अखबार को चाहिए 25 जिलो में संवाददाता, कीजिए अप्लाई
इस अखबार को चाहिए 25 जिलो में संवाददाता, कीजिए अप्लाई
<p style="text-align: justify;"><strong>समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।</strong></p> <p style="text-align: justify;">देश के उभरते ग्रामीण अखबार 'गांव कनेक्शन' (<a href="http://www.gaonconnection.com" target="_blank">www.gaonconnection.com</a>) को बड़े स्तर पर ग्रामीण पत्रकार (कम्युनिटी जर्नलिस्ट) बनाने की मुहिम ‘स्वयं प्रोजेक्ट’ के तहत 25 जिलों में जिला स
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
देश के उभरते ग्रामीण अखबार 'गांव कनेक्शन' (www.gaonconnection.com) को बड़े स्तर पर ग्रामीण पत्रकार (कम्युनिटी जर्नलिस्ट) बनाने की मुहिम ‘स्वयं प्रोजेक्ट’ के तहत 25 जिलों में जिला स्तरीय संवाददाता की जरुरत है। ये संवाददाता अपनी स्टोरी तो करेंगे साथ ही अपने जिले के हर ब्लॉक और गांव स्तर पर स्थित स्कूलों-कॉलेजों तक जाकर न सिर्फ अभियान से जोड़ना होगा बल्कि उनमें से बेहतर छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट पत्रकार बनाने के लिए लिखने के लिए भी प्रेरित करना होगा। साथ ही उनकी लिखी-बताई खबरों को एडिट कर मुख्यालय भेजना होगा।
इन जिलों में है जरूरत : लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, सीतापुर, फैजाबाद, बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, इलाहाबाद, रायबरेली, बस्ती, देवरिया, सुल्तानपुर, महराजगंज, प्रतापगढ़ और हरदोई, लखीमपुर-खीरी, शाहजहांपुर।
क्या है स्वयं प्रोजेक्ट : स्वयं प्रोजेक्ट के तहत देश के ग्रामीण इलाकों में रह रहे छात्र-छात्राएं को मुखर और स्वावलंबी बनाया जा रहा है, ताकि गांव को गांव के नजर से देखा जा सके। अभी तक गांव की छोटी-छोटी और मौलिक समस्याओं तक को मुख्य धारा मीडिया में पर्याप्त स्थान नहीं मिल पाता। इसलिए 'गांव कनेक्शन' अखबार की ये कोशिश है कि गांव के छात्र-छात्र खुद अपनी समस्याएं, अपनी उपलब्धियां, गांव और क्षेत्र आदि की विशिष्टता से 'गांव कनेक्शन' को अवगत कराएं। इसके जरिए न सिर्फ उनमें आत्मविश्वास पैदा होगा बल्कि खबरें लिखने के एवज में मिलने वाला पारिश्रमिक उन्हें स्वावलंबी बनाएगा ताकि आने वाले वक्त में वो अपने पैरों पर खड़े हो सकें अपने गांव का गौरव बढ़ा सकें। इच्छुक आवेदक संपर्क करें- गांव कनेक्शन 2/62 Q विशाल खंड, निकट अंबेडकर चौराहा, गोमती नगर, लखनऊ ईमेल करें- असोसिएट एडिटर मनीष मिश्र- Manish@gaonconnection.com फोन- 8935000288-90समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स