होम / एडमिशन-जॉब्स / IIMC शुरू करेगा छात्रों और पत्रकारों के लिए ये सर्टिफिकेट कोर्स
IIMC शुरू करेगा छात्रों और पत्रकारों के लिए ये सर्टिफिकेट कोर्स
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। देश में अब लोक स्वास्थ्य पत्रकारिता कोर्स शुरू किया जाएगा। इसके लिए दो अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने हाथ मिलाया है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित किए गए इस तीन महीने के कोर्स को दिल्ली के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) में शुरू करने का फैसला किया है। यह सर्टिफिकेट कोर्स छात्रों के साथ नवो
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। देश में अब लोक स्वास्थ्य पत्रकारिता कोर्स शुरू किया जाएगा। इसके लिए दो अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने हाथ मिलाया है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित किए गए इस तीन महीने के कोर्स को दिल्ली के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) में शुरू करने का फैसला किया है। यह सर्टिफिकेट कोर्स छात्रों के साथ नवोदित पत्रकारों के लिए भी है। IIMC के महानिदेशक सुनीत टंडन ने बताया कि पायलट कोर्स के तौर पर इसकी शुरुआत की जा रही है। पहले चरण में इसमें 40 छात्रों के बैच को शामिल किया जाएगा। यह तीन महीनें का एक लघु पाठ्यक्रम होगा। इस मौके पर मौजूद ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में प्रशिक्षण कार्यक्रम के निदेशक डॉ. प्रेमिला वेब्सटर ने कहा कि क्रिटिकल अप्रेजल स्किल्स फॉर पब्लिक हेल्थ जर्नलिज्म एंड कॉम्युनिकेशन(CASP) नामक यह कोर्स पब्लिक हेल्थ कवरेज करने वाले पत्रकारों को प्रशिक्षित करने के लिए है। इसमें विद्यार्थियों को सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दों से जुड़ी जमीनी वास्तविकताओं की जानकारी देने के अलावा उन्हें क्षेत्र का दौरा और कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा। यूनिसेफ के साथ इस कोर्स के संचालन में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, थॉमसन रायटर्स फाउंडेशन और जार्ज इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल हेल्थ सहयोग करेंगे। इन संस्थानों के प्रतिनिधि इस पाठ्यक्रम को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, साथ ही छात्रों को लेक्चर देने के लिए आएंगे। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स