होम / एडमिशन-जॉब्स / ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ में इन पदों के लिए वैकेंसी, जल्द कीजिए अप्लाई...
‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ में इन पदों के लिए वैकेंसी, जल्द कीजिए अप्लाई...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ आजकल अपने मल्टीपल प्लेटफॉर्म को और अधिक मजबूत करने के लिए एक विडियो टीम का गठन कर रहा है। इसके लिए उसे ऐसे प्रोड्यूसर, विडियो एडिटर और एनिमेटर/विजुलाइजर की जरूरत है, जिन्हें खबरों का बताना और जटिल मुद्दों को आसानी से समझाना आना चाहिए। प्रोड्यूसर : इस जॉब के लिए ऐ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ आजकल अपने मल्टीपल प्लेटफॉर्म को और अधिक मजबूत करने के लिए एक विडियो टीम का गठन कर रहा है। इसके लिए उसे ऐसे प्रोड्यूसर, विडियो एडिटर और एनिमेटर/विजुलाइजर की जरूरत है, जिन्हें खबरों का बताना और जटिल मुद्दों को आसानी से समझाना आना चाहिए।
प्रोड्यूसर : इस जॉब के लिए ऐसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें खबरों की समझ हो, विजुअल से खबर बनाना आता हो। स्क्रिप्ट राइटर के साथ शूटिंग और एडिटिंग का भी ज्ञान हो। अभ्यर्थी को एडॉब प्रिमियर, आफ्टर इफैक्ट्स, एफसीपी, फोटोशाप और इलस्ट्रेटर जैसे सॉफ्टवेयर का भी ज्ञान होना चाहिए। इस जॉब के लिए वे ही आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें टीवी, फिल्म या एडवरटाइजिंग के डिजिटल विडियो एनवॉयरमेंट में तीन साल का अनुभव हो।
विडियो एडिटर: इसके लिए वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें एडॉब प्रिमियर, आफ्टर इफैक्ट्स, फोटोशाप और इलस्ट्रेटर का प्रयोग कर हाई क्वालिटी फुटेज, सेलफोन विडियो या फिर स्टिल फोटो से एक बेहतरीन पैकेज बनाना आता हो।
एनिमेटर/विजुलाइजर: इसके लिए ग्रुप ऐसे अभ्यर्थियों की तलाश कर रहा है, जो उनके रिपोर्टर्स या एडिटर्स के साथ कर सके। इसके लिए एनिमेशन, फोटोशाप और इलस्ट्रेटर की नॉलेज होनी चाहिए।
इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन jobs@hindustantimes.com पर 2 नवंबर से एक हफ्ते के भीतर कर सकते हैं। सब्जेक्ट में जॉब का पद लिखना जरूरी है।
अधिक जानकारी के लिए आप नीचे पढ़ सकते हैं:
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स