होम / एडमिशन-जॉब्स / जल्द लॉन्च होने वाले इस अखबार में है विभिन्न पदों पर वैकेंसी, कीजिए अप्लाई
जल्द लॉन्च होने वाले इस अखबार में है विभिन्न पदों पर वैकेंसी, कीजिए अप्लाई
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से जल्द ही दैनिक सांध्य अखबार शुरू होने जा रहा है, जिसका नाम है इवनिंग समाचार (evening samachar)। इस अखबार के लॉन्चिंग की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई और इसे आगामी महीने यानी जुलाई से लॉन्च किए जाने की संभावना है। अखबार के मैनेजिंग एडिटर समीर श्रीवास्तव हैं। साथ ही बता दें कि अखबा
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से जल्द ही दैनिक सांध्य अखबार शुरू होने जा रहा है, जिसका नाम है इवनिंग समाचार (evening samachar)। इस अखबार के लॉन्चिंग की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई और इसे आगामी महीने यानी जुलाई से लॉन्च किए जाने की संभावना है। अखबार के मैनेजिंग एडिटर समीर श्रीवास्तव हैं। साथ ही बता दें कि अखबार ने कई विभिन्न पदों पर नियुक्तियां भी निकाली हैं, जिनमें रिपोर्टर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सब एडिटर, मार्केटिंग और रिसेप्शनिस्ट शामिल हैं। इच्छुक व्यक्ति अपना रेज्यूमे ई-मेल आईडी vivek.kharee@gmail.com पर भेजें। साथ ही आप जिस पद के लिए आवेदन करें उसका नाम सब्जेक्ट लाइन में जरूर लिखें।
टैग्स