होम / एडमिशन-जॉब्स / ' NCERT' में टीवी-रेडियो प्रॅड्यूसर बनने का मौका, जल्द करें आवेदन
' NCERT' में टीवी-रेडियो प्रॅड्यूसर बनने का मौका, जल्द करें आवेदन
'राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने विभिन्न पदों पर...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
'राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें टीवी प्रॅड्यूसर ग्रेड-1, ग्रेड-2, ग्रेड-3, स्क्रिप्ट राइटर, कैमरामैन ग्रेड-2, ऑडियो रेडियो प्रॅड्यूसर ग्रेड-3, फिल्म असिस्टेंट, फोटोग्राफर ग्रेड-2 और फिल्म जॉइनर आदि के पदों पर खुली प्रतियोगिता के जरिये भर्ती की जाएगी।
'एनसीईआरटी' की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार, पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख से 21 दिन के अंदर 'Under Secretary, CIET Chacha Nehru Bhavan, film/TV, NCERT, New Delhi-16' के पास पहुंच जाने चाहिए।
अधूरे अथवा तय तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। विज्ञापन में किसी भी तरह के फेरबदल की सूचना सिर्फ एनसीईआरटी की वेबसाइट www.ncert.nic.in पर दी जाएगी। विज्ञापन के बारे में और अधिक जानकारी के लिए http://www.ncert.nic.in/announcements/vacancies/pdf_files/Ciet_advt_26_3_18_final.pdf पर क्लिक कर सकते हैं।
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स