होम / एडमिशन-जॉब्स / सरकारी विज्ञापन एजेंसी में मीडिया मैनेजर, कॉपी राइटर, रिपोर्टर, सोशल मीडिया मैनेजर, मीडिया फेलो, मीडिया इंटर्न के लिए वैकेंसी
सरकारी विज्ञापन एजेंसी में मीडिया मैनेजर, कॉपी राइटर, रिपोर्टर, सोशल मीडिया मैनेजर, मीडिया फेलो, मीडिया इंटर्न के लिए वैकेंसी
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। दिल्ली की सरकारी विज्ञापन एजेंसी ‘शब्दार्थ’ ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसमें चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (1), जनरल मैनेजर(1), मीडिया मैनेजर (1), एचआर एग्जिक्यूटिव (2), अकाउंट एग्जिक्यूटिव (2), कॉपी राइटर (2), सोशल मीडिया मैनेजर (1), असिसटेंट एडिटर (1), रिपोर्टर (2), मीडिया फेलोज (2) और मीडिया इंटर्
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। दिल्ली की सरकारी विज्ञापन एजेंसी ‘शब्दार्थ’ ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसमें चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (1), जनरल मैनेजर(1), मीडिया मैनेजर (1), एचआर एग्जिक्यूटिव (2), अकाउंट एग्जिक्यूटिव (2), कॉपी राइटर (2), सोशल मीडिया मैनेजर (1), असिसटेंट एडिटर (1), रिपोर्टर (2), मीडिया फेलोज (2) और मीडिया इंटर्न (5) शामिल है। इन पदों पर नियुक्तियां शैक्षिक योग्यता, अनुभव और रिटेन टेस्ट या इंटरव्यू के आधार पर होंगी। बता दें कि ये सभी नियुक्तियां एक साल के कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होंगी, लेकिन एक साल के परफॉर्मेंश को ध्यान में रखते हुए कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाया जा सकता है। आवेदन पत्र के साथ अपने सर्टिफिकेट्स की सभी प्रतियों को स्वयं सत्यापित कर 3 मई को 2016 को इसके कार्यालय पहुंचना होगा। अधिक जानकारी और आवेदन पर डाउनलोड करने के लिए delhi.gov.in पर क्लिक करें। पता- The Advertising Agency of GNCT of Delhi Directorate of Information & Publicity Block-IX, Old Secretariat, Delhi-110054 समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स