होम / एडमिशन-जॉब्स / जल्द लॉन्च होने वाले इस दैनिक अखबार में विभिन्न पदों पर हैं जॉब्स
जल्द लॉन्च होने वाले इस दैनिक अखबार में विभिन्न पदों पर हैं जॉब्स
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से जुलाई के दूसरे सप्ताह में सांध्य कालीन दैनिक ‘द डेली ग्राफ’ लान्च होने जा रहा है। यह अखबार मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले लॉन्च होगा। बता दें कि ‘द डेली ग्राफ’ नाम का यह अखबार कंपनी का पहला पड़ाव है। कंपनी इसी के साथ वेब मीडिया के क्षेत्र में भी विस्तार करेगी और अगले कुछ मह
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से जुलाई के दूसरे सप्ताह में सांध्य कालीन दैनिक ‘द डेली ग्राफ’ लान्च होने जा रहा है। यह अखबार मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले लॉन्च होगा। बता दें कि ‘द डेली ग्राफ’ नाम का यह अखबार कंपनी का पहला पड़ाव है। कंपनी इसी के साथ वेब मीडिया के क्षेत्र में भी विस्तार करेगी और अगले कुछ महीनों में प्रादेशिक न्यूज चैनल शुरू करने के प्रस्ताव को भी प्रबंधन ने हरी झंडी दे दी है और इस दिशा में जरूरी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। अपने इस विस्तार के तहत कंपनी को कुछ योग्य लोगों की जरूरत है, जिनमें निम्न पद शामिल हैं:
- उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड के सभी जिलों में स्ट्रिंगर्स
- सभी मंडलों में ब्यूरो हेड्स
- इंटर्नशिप के लिए मॉस-कॉम छात्र
- एचआर मैनेजर
- ऑफिस मैनेजर
- सभी मंडलों में मार्केटिंग हेड्स
टैग्स