होम /
एडमिशन-जॉब्स /
इस नए न्यूज पोर्टल में विभिन्न पदों पर हैं वैकेंसी, कीजिए अप्लाई
इस नए न्यूज पोर्टल में विभिन्न पदों पर हैं वैकेंसी, कीजिए अप्लाई
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
दैनिक जागरण और अमर उजाला जैसे प्रतिष्ठित अखबारों में काम कर चुके पत्रकार पारितोष मिश्र ने अब एक नई वेबसाइट लॉन्च की है, जिसका नाम है ‘दि
समाचार4मीडिया ब्यूरो
8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
दैनिक जागरण और अमर उजाला जैसे प्रतिष्ठित अखबारों में काम कर चुके पत्रकार पारितोष मिश्र ने अब एक नई वेबसाइट लॉन्च की है, जिसका नाम है ‘दि राइजिंग न्यूज’ (therisingnews.com)।
पारितोष अमर उजाला के कानपुर एडिशन और दैनिक जागरण के लखनऊ एडिशन के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे हैं।
वेबसाइट के बारे में पारितोष का कहना है कि बदलते समय के साथ आधुनिक तकनीक की उपयोगिता का महत्व समाचार को पाठकों तक पहुंचाने में अति महत्वपूर्ण हो गया है। पाठक भी हाईटेक हो चुके हैं। इसलिए हमने एक अनोखी पहल ‘दि राइजिंग न्यूज’ नाम से न्यूज पोर्टल शुरू करके की है ताकि आप तक विश्व भर की जीवन के विभिन्न पहलुओं की खबरें आसानी से पहुंच सके।
बता दें कि न्यूज पोर्टल का दावा है कि यहां खबर बिना देरी किए तुरंत ही पाठकों तक पहुंचाई जाएगी। पोर्टल की डिजाइनिंग, संचालन और खबरों का अपडेशन बेहद प्रफेशनल ढंग से किया जाएगा और इसके लिए हर फील्ड के अनुभवी व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा।
वहीं कुछ पदों के लिए पोर्टल ने वैकेंसी भी निकाली हैं, जिनमें न्यूज एडिटर, सीनियर रिपोर्टर, सब एडिटर, फोटो जर्नलिस्ट, ट्रेनी, मार्केट स्टाफ और आईटी स्टाफ शामिल हैं। हालांकि इन पदों के लिए प्रफेशनल यंग ही अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही फ्रेशर्स, रिटायर्ड पत्रकार और कॉलमनिस्ट भी संपर्क कर सकते हैं।
इन पदों पर जॉब के इच्छुक व्यक्ति अपना रेज्युमे ई-मेल आईडी therisingnewslko@gmail.com पर भेजें।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स