होम / एडमिशन-जॉब्स / ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में विभिन्न पदों के लिए हैं जॉब्स
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में विभिन्न पदों के लिए हैं जॉब्स
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। जॉब तलाश रहे पत्रकारों के लिए अंग्रेजी दैनिक ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के साथ जुड़ने का सुनहरा मौका है। दरअसल इस अखबार को अपने इंदौर एडिशन के लिए पत्रकारों की तलाश है। इन पदों में स्पेशल कॉरेस्पोन्डेंट/प्रिंसिपल कॉरेस्पोंडेंट (SC/Indore), कॉरेस्पोन्डेंट/सीनियर कॉरेस्पोन्डेंट (SRC/Indore), असिसटेंट एडिटर/चीफ क
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। जॉब तलाश रहे पत्रकारों के लिए अंग्रेजी दैनिक ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के साथ जुड़ने का सुनहरा मौका है। दरअसल इस अखबार को अपने इंदौर एडिशन के लिए पत्रकारों की तलाश है। इन पदों में स्पेशल कॉरेस्पोन्डेंट/प्रिंसिपल कॉरेस्पोंडेंट (SC/Indore), कॉरेस्पोन्डेंट/सीनियर कॉरेस्पोन्डेंट (SRC/Indore), असिसटेंट एडिटर/चीफ कॉपी एडिटर (AE/Indore), सीनियर कॉपी एडिटर/कॉपी एडिटर (SCE/Indore) और डिजाइनर (DES/Indore) शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना रेज्युमे careers.north@timesgroup.com पर 6 नवंबर तक भेजें। बता दें कि रेज्युमे भेजते समय सब्जेक्टलाइन में जॉब का कोड लिखना जरूरी है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स