होम / एडमिशन-जॉब्स / लोकसभा टीवी में कई पदों के लिए निकली वैकेंसी, 13 नवंबर है लास्ट डेट
लोकसभा टीवी में कई पदों के लिए निकली वैकेंसी, 13 नवंबर है लास्ट डेट
लोकसभा टीवी में जॉब की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है..
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
लोकसभा टीवी में जॉब की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। यहां विभिन्न पदों के लिए आवेदन निकाले गए हैं, जिसके लिए उसने पर्सनल इंटरव्यू/स्किल टेस्ट का सिस्टम अपनाया है।
ये पोस्ट सीनियर प्रड्यूसर (अंग्रेजी व हिंदी), प्रड्यूसर, गेस्ट कोआर्डिनेटर, असोसिएट प्रड्यूसर, असिसटेंट प्रड्यूसर, एंकर (अंग्रेजी) कम प्रड्यूसर, प्रोमो प्रड्यूसर, विडियो एडिटर, प्रॉडक्शन असिसटेंट, प्रॉडक्शन मैनेजर (स्टूडियो), मार्केटिंग मैनेजर, मैनेजर (फाइनेंस व अकाउंट), मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन व एचआर) के लिए निकाली गई हैं।
बता दें कि इन पदों के लिए 21 से 58 साल तक के योग्य व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे दी लोकसभा टीवी की वेबसाइट पर मौजूद फॉर्म डाउनलोड कर भरने के बाद इसे 13 नवंबर से पहले लोकसभा टीवी के ऑफिस के पते पर भेजना है, जो नीचे दिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए आवेदक नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं-
http://164.100.47.193/JRCell/Module/Notice/Recruitment%20LSTV%202017%20(1).pdf
पता-
Joint Director, Lok Sabha Secretariat, Room No. G-016, Parliament Library Building, New Delhi - 110 001
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स