होम / ऐड वर्ल्ड / छह साल बाद बंद हुआ अक्षय कुमार का ये विज्ञापन, अब नया संदेश करेगा जागरूक

छह साल बाद बंद हुआ अक्षय कुमार का ये विज्ञापन, अब नया संदेश करेगा जागरूक

पिछले छह साल से सिनेमा हॉल में फिल्मों के शुरू होने से पहले दिखाए जाने वाला अक्षय कुमार का मशहूर एंटी-स्मोकिंग विज्ञापन अब थिएटर्स में नहीं दिखेगा।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 hour from now

पिछले छह साल से सिनेमा हॉल में फिल्मों के शुरू होने से पहले दिखाए जाने वाला अक्षय कुमार का मशहूर एंटी-स्मोकिंग विज्ञापन, जिसे आमतौर पर 'नंदू विज्ञापन' के नाम से जाना जाता है, अब थिएटर्स में नहीं दिखेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने इस विज्ञापन को हटाने का फैसला किया है। हालांकि विज्ञापन को हटाने का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसे एक नए जनहित संदेश से बदल दिया जाएगा, जिसमें तंबाकू छोड़ने के फायदों पर जोर दिया जाएगा।

नया संदेश और तंबाकू छोड़ने के फायदे

नया जनहित संदेश हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों जैसे आलिया भट्ट की 'जिगरा' और राजकुमार राव व तृप्ति डिमरी की 'विक्की, विद्या का वो वाला वीडियो' में शामिल किया गया है। इन फिल्मों में धूम्रपान से जुड़ी दृश्य हैं, इसलिए इस नए विज्ञापन को फिल्म के साथ जोड़ा गया है। नया विज्ञापन तंबाकू छोड़ने के सकारात्मक प्रभावों पर केंद्रित है और इससे संदेश में एक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। छह साल तक चले पुराने विज्ञापन के बाद अब यह नया विज्ञापन लोगों को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करेगा।

अक्षय कुमार के विज्ञापन की कहानी

बंद किए जा चुके 'नंदू विज्ञापन' में अक्षय कुमार के साथ मध्य प्रदेश के अभिनेता अजय सिंह पाल भी थे, जो पहले अक्षय की 2018 की फिल्म 'पैडमैन' में एक छोटे से रोल में नजर आए थे। इसके बाद उन्हें इस एंटी-स्मोकिंग अभियान का हिस्सा बनने का मौका मिला। यह विज्ञापन पहली बार अक्षय की फिल्म 'गोल्ड' की रिलीज़ के साथ 2018 में दिखाया गया था। विज्ञापन में अक्षय कुमार का किरदार नंदू को धूम्रपान छोड़ने की सलाह देता है और उससे कहता है कि सिगरेट पर खर्च होने वाले पैसे से वह अपनी पत्नी के लिए सैनिटरी पैड खरीद सकता है। इस तरह यह विज्ञापन धूम्रपान छोड़ने के साथ-साथ महिला स्वच्छता पर भी एक मजबूत संदेश देता था।

भारत में सिनेमा और जनहित संदेश

भारत में सिनेमा के जरिए सार्वजनिक स्वास्थ्य संदेश देने की पुरानी परंपरा रही है, विशेष रूप से तंबाकू के दुष्प्रभावों को लेकर। 2012 में, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ मिलकर एक नियम लागू किया, जिसके तहत सभी फिल्मों में धूम्रपान वाले दृश्यों के साथ एंटी-स्मोकिंग विज्ञापन दिखाना अनिवार्य कर दिया गया। यह विज्ञापन फिल्म शुरू होने से पहले और इंटरवल के बाद दिखाए जाते हैं।

मुकेश हराने और सबसे प्रभावशाली विज्ञापन

सबसे पहले और प्रभावशाली एंटी-स्मोकिंग विज्ञापनों में से एक था मुकेश हराने का विज्ञापन। मुकेश एक युवा थे, जिनकी तंबाकू सेवन के कारण कैंसर से मृत्यु हो गई थी। उनका यह दर्दनाक अनुभव भारत की तंबाकू विरोधी मुहिम का अहम हिस्सा बन गया, जिसमें दर्शक मुकेश की कहानी और उनकी यादगार लाइन "मुकेश की मृत्यु मुख कैंसर से हुई" से आज भी डरते हैं।

विज्ञापनों का बदलता स्वरूप

सालों से एंटी-स्मोकिंग विज्ञापनों में बदलाव होते रहे हैं ताकि संदेश को प्रासंगिक और प्रभावी बनाए रखा जा सके। 2018 में प्रसारित अक्षय कुमार का विज्ञापन इन्हीं बदलावों का हिस्सा था, जिसका मकसद धूम्रपान के खिलाफ संदेश को एक नए और व्यावहारिक दृष्टिकोण से पेश करना था। जहां अधिकतर विज्ञापन धूम्रपान के खतरनाक परिणामों को डरावने दृश्य दिखाकर पेश करते थे, वहीं अक्षय कुमार का विज्ञापन हास्य और सरलता के साथ यह संदेश देता था।

अब, नए जनहित संदेश के साथ, सिनेमा में तंबाकू विरोधी जागरूकता अभियान को एक नई दिशा दी जा रही है, जो दर्शकों को धूम्रपान छोड़ने के सकारात्मक प्रभावों से अवगत कराएगा।


टैग्स अक्षय कुमार सीबीएफसी एंटी-स्मोकिंग विज्ञापन थिएटर
सम्बंधित खबरें

सुनील कटारिया को फिर मिली ‘इंडियन सोसायटी ऑफ एडवर्टाइजर्स’ की कमान

सुनील कटारिया को राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान मिल चुके हैं। उन्हें बिजनेसवर्ल्ड द्वारा ‘देश के टॉप 30 बिजनेस लीडर्स 2020’ की लिस्ट में 26वां स्थान मिला था।

4 days ago

ग्रुप एम मीडिया के साउथ एशिया के CEO प्रशांत कुमार फिर बने AAAI के अध्यक्ष

ग्रुप एम मीडिया (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के साउथ एशिया के सीईओ प्रशांत कुमार को एक बार फिर ऐडवरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (AAAI) का अध्यक्ष चुना गया है। 

1 week ago

राणा बरुआ को फिर मिली ‘The Advertising Club’ की कमान

हवास इंडिया, साउथ ईस्ट और नॉर्थ एशिया के ग्रुप सीईओ राणा बरुआ को ‘दि ऐडवर्टाइजिंग क्लब’ की वार्षिक आमसभा में एक बार फिर प्रेजिडेंट पद के लिए चुना गया है।

30-September-2024

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद के चेयरमैन बने पार्थ सिन्हा

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद ने बुधवार को हुई अपनी 38वीं वार्षिक आम बैठक के बाद आयोजित बोर्ड बैठक में पार्थ सिन्हा को 2024-25 के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का चेयरमैन नियुक्त किया है।

04-September-2024

दुनिया को अलविदा कह गए ऐडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री के खिलाड़ी अंकुर भट्ट

मार्केटिंग व ऐडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री के दिग्गज अंकुर भट्ट का निधन हो गया है। वह दैनिक जागरण में स्ट्रैटजी व ब्रैंड डेवलपमेंट की भूमिका निभा चुके हैं।

02-September-2024


बड़ी खबरें

Zee मीडिया में हुआ ये संगठनात्मक बदलाव 

जी मीडिया कॉरपोरेशन (ZMCL) में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव की घोषणा की गई है।

33 minutes from now

'वायकॉम18' व 'स्टार इंडिया' का विलय FY25 की तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद

'वायकॉम18' (Viacom18) और स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Star India Private Limited) का विलय वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) की तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है

6 hours ago

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सिंधी भाषा में दूरदर्शन चैनल की मांग वाली याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 24 घंटे सिंधी भाषा में दूरदर्शन चैनल शुरू करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।

17 minutes ago

 DTH ऑपरेटर्स ने TRAI से की लाइसेंस फीस में राहत की मांग, बोले- वित्तीय दबाव में हैं 

देश के प्रमुख DTH प्लेटफॉर्म्स जैसे- Tata Play और Dish TV ने ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) से अपनी वित्तीय समस्याओं पर चिंता जताई है।

5 hours ago

अमित शाह हरियाणा के पर्यवेक्षक नियुक्त, अखिलेश शर्मा ने कही ये बड़ी बात

हरियाणा की ऐतिहासिक जीत कितनी महत्वपूर्ण और बड़ी है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगता है कि विधायक दल की बैठक के लिए बतौर पर्यवेक्षक स्वयं गृह मंत्री अमित शाह जा रहे हैं।

8 hours ago