होम / ऐड वर्ल्ड / शुरू होने लगी विज्ञापनों की शूटिंग, तय हुईं ये गाइडलाइंस
शुरू होने लगी विज्ञापनों की शूटिंग, तय हुईं ये गाइडलाइंस
एसोसिएशन ऑफ एडवर्टाइजिंग प्रड्यूसर्स ने लॉकडाउन के बाद पिछले दिनों देश में कॉमर्शियल फिल्म प्रॉडक्शन के लिए तमाम गाइडलाइंस तय की हैं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
लॉकडाउन के कारण काफी समय से ठप पड़ी विज्ञापनों की शूटिंग फिर शुरू होने की खबर सामने आई है। दरअसल, कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ‘एसोसिएशन ऑफ एडवर्टाइजिंग प्रड्यूसर्स’ (ASAP) समेत ‘FWICE’, ‘IMPAA’, ‘WIPFA’, ‘IFTPC’ और IFTDA जैसे तमाम निकायों ने सर्वसम्मति से 19 मार्च से सभी शूटिंग कैंसिल करने का निर्णय लिया था। अब खबर है कि एसोसिएशन ऑफ एडवर्टाइजिंग प्रड्यूसर्स ने लॉकडाउन के बाद पिछले दिनों देश में कॉमर्शियल फिल्म प्रॉडक्शन के लिए तमाम गाइडलाइंस तय की हैं।
इन गाइडलाइंस में घर से काम (Work From Home) की स्ट्रैटेजी को बढ़ावा देने, कार्यस्थल पर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने और कार्यस्थल पर स्टाफ की स्क्रीनिंग करने जैसे सामान्य अभ्यास शामिल हैं। इसके अलावा गाइडलाइंस में यह भी तय किया गया है कि सहकर्मियों के बीच छह फीट की दूरी रहनी चाहिए और ग्लब्स के साथ हर समय मुंह पर मास्क भी रहना चाहिए। इन गाइडलाइंस में कहा गया है कि कार्यस्थल को सैनिटाइज किया जाना चाहिए। साबुन के साथ हाथ धोने की सुविधा होनी चाहिए, वहीं सेंसर आधारित सैनिटाइजर्स को बढ़ावा देना चाहिए। इसके अलावा, मैन्युअल रूप से संचालित डिस्पेंसर को भी हर समय संभालकर रखा जाना चाहिए।
इन गाइडलाइंस के अनुसार, कार्यस्थल को कोविड-19 रिस्क से मुक्त होना चाहिए। यदि किसी को बीमारी के लक्षण दिखें चाहे वह सामान्य खांसी-जुकाम हो, उसकी अनुपस्थिति अथवा छुट्टी पर जोर दिया जाना चाहिए। वहीं, सभी एम्प्लॉयीज को आने-जाने के लिए परिवहन की उचित और सुरक्षित व्यवस्था की जानी चाहिए।
टैग्स एडवर्टाइजिंग लॉकडाउन कोविड-19 विज्ञापन शूटिंग