होम / ऐड वर्ल्ड / वरिष्ठ पत्रकार अनुरंजन झा का ‘हिन्दुस्तान’ में छपे इस तरह के विज्ञापन पर करारा वार
वरिष्ठ पत्रकार अनुरंजन झा का ‘हिन्दुस्तान’ में छपे इस तरह के विज्ञापन पर करारा वार
आजकल अखबारों में जॉब सेक्टर संबंधी तरह-तरह के आशावादी विज्ञापन छपे दिखाई देते हैं...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 7 years ago
समाचार4मीडिया
ब्यूरो ।।
वरिष्ठ पत्रकार अनुरंजन झा ने अखबार में छप रहे न केवल कुछ विज्ञापनों पर, बल्कि छापने वाले अखबार पर भी सवाल उठाए हैं, जिनमें सर्विस देने की बात की जा रही हैं। अनुरंजन झा ने इसे लेकर अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट लिखी है, जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं-
देश के किसी भी छोटे-बड़े शहर में अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए दिन रात जद्दोजहद करने वाले लोगों के मुंह पर थूकने जैसा है जब इस विज्ञापन में लिखा जाता है कि हर रोज मीटिंग करके 10 से 12 हजार रुपए कमाएं। फिर तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को इस पर गौर करना चाहिए। इतनी आसानी से बेरोजगारी दूर हो सकती है। इस देश की अदालतों को ऐसे मामलों पर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए। जहां सुप्रीम अदालत के मुखिया अहमक तथाकथित स्वामी ओम की अपील पर घंटा-दो घंटा बरबाद कर रहे हैं, ऐसे में इनपर भी उनकी नजर पड़नी चाहिए।
इतना तो तय है कि इस समूह के बड़े अधिकारियों की अनुमति के बिना ऐसे विज्ञापन तो छपते नहीं होंगे और इस पर नजर पड़ने के बाद उनको भी इस पेशे में आना चाहिए क्योंकि जितने पैसे कमाने की बात इस विज्ञापन में कही जा रही है उतनी तो उनकी तनख्वाह भी नहीं होगी। आखिर महीने के तीन-साढ़े तीन लाख की सैलेरी देश में कितनों लोगों को मयस्सर है हमें मालूम ही है। और हां वेश्यावृत्ति का इस किस्म का खुला विज्ञापन इस अखबार में तब छप रहा है जब इसकी मुखिया एक महिला हैं। शर्म है, लेकिन क्या करें शर्म है कि आती नहीं।
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स