होम / ऐड वर्ल्ड / 'कार्टूनिस्ट खाली नहीं बैठ सकते' बताने वाला रोचक विज्ञापन देखा क्या आपने...
'कार्टूनिस्ट खाली नहीं बैठ सकते' बताने वाला रोचक विज्ञापन देखा क्या आपने...
पिछले साल नेस्कैफे इंडिया ने हकलाते हास्य अभिनेता की कहनी को दर्शाया था जो कि एक ऋषि नाम के लड़के की कहानी थी जिसमें वह अपनी जिंदगी की मुश्किलों से कैसे उबरता है, यह दर्शाया गया था। हालांकि दुनिया ने उसे हास्य अभिनेता के रूप में अस्वीकार कर दिया था पर उसने यह बात ध्यान में रखी और उसने अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बनाया। उसी तरह से इस साल भी नेस्कैफे
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
पिछले साल नेस्कैफे इंडिया ने हकलाते हास्य अभिनेता की कहनी को दर्शाया था जो कि एक ऋषि नाम के लड़के की कहानी थी जिसमें वह अपनी जिंदगी की मुश्किलों से कैसे उबरता है, यह दर्शाया गया था। हालांकि दुनिया ने उसे हास्य अभिनेता के रूप में अस्वीकार कर दिया था पर उसने यह बात ध्यान में रखी और उसने अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बनाया। उसी तरह से इस साल भी नेस्कैफे इंडिया ने एक ऐड के जरिए बड़े ही भावनात्मक तरीके से दर्शकों को अपने साथ जोड़ा है। इस बार विज्ञापन में एक कार्टूनिस्ट की संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है।
इस ऐड फिल्म का कॉन्सेप्ट McCan ने तैयार किया है और इसे निर्मित किया है ब्रैथलेस फिल्म्स ने।
इस ऐड फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कार्टूनिस्ट को उसकी नौकरी से निकाल दिया जाता है, क्योंकि कंपनी का मानना है कि आजकल कोई भी अखबार में कार्टून नहीं देखता। फिर कार्टूनिस्ट नेस्कैफे कॉफी पीते समय सोचता है कि ‘यदि अखबार कार्टून के बिना चल सकता है तो कार्टून भी अखबार के बिना चल सकता है।’ यह विज्ञापन कार्टूनिस्ट के अकेले ही सबके खिलाफ सोचने के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।
यह विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विडियो को 4 सितंबर को यूट्यूब पर डाला गया था और अब 4 दिन के उपरांत ही इसके 15 लाख से ज्यादा दर्शक हो चुके हैं।
यहां देखें विज्ञापन:
टैग्स