होम / ऐड वर्ल्ड / 114 बड़ी कंपनियों के विज्ञापनों की शिकायतें मिली सहीं, रोकने का जारी हुआ आदेश
114 बड़ी कंपनियों के विज्ञापनों की शिकायतें मिली सहीं, रोकने का जारी हुआ आदेश
समाचार4मीडिया ब्यूरो एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने अप्रैल में 144 विज्ञापनों के खिलाफ शिकायतों में से 114 विज्ञापनों की शिकायतों को सही पाया है। ASCI ने इन विज्ञापनों को भ्रामक बताते हुए रोकने का आदेश दिया है। ASCI को कुल 144 विज्ञापनों के खिलाफ शिकायतें मिली थीं जिनमें से 114 भ्रामक पाई गईं। इन 114 विज्ञापनों में से 60 प
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने अप्रैल में 144 विज्ञापनों के खिलाफ शिकायतों में से 114 विज्ञापनों की शिकायतों को सही पाया है। ASCI ने इन विज्ञापनों को भ्रामक बताते हुए रोकने का आदेश दिया है। ASCI को कुल 144 विज्ञापनों के खिलाफ शिकायतें मिली थीं जिनमें से 114 भ्रामक पाई गईं। इन 114 विज्ञापनों में से 60 पर्सनल और हेल्थकेयर कैटेगरी की हैं। और 30 विज्ञापन एजुकेशन कैटेगरी की हैं। इनमें 8 विज्ञापन फूड और बेवरेजेज कैटेगरी की हैं। इनमें कई नामी कंपनियों के विज्ञापन शामिल हैं। कोलगेट-पामोलिव का कोलगेट सेंसिटिव प्रो रिलीफ एनामेल रिपेयर कैंपेन,वोडाफोन का दि फास्टेस्ट 3जी नेटवर्क और शेयर फोटोज 43% फास्टर,आइडिया इंटरनेट नेटवर्क, भारती एयरटेल का स्ट्रीम विडियोज 26% फास्टर एंड बैटरी लास्टस 8% लॉन्गर ऑन एयरटेल जैसे कई कैंपेन में किए गए दावों को ASCI ने गलत माना है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स