होम / ऐड वर्ल्ड / जांच में झूठा निकला दावा, ASCI ने इन बड़ी कंपनियों के विज्ञापनों पर लगाई रोक
जांच में झूठा निकला दावा, ASCI ने इन बड़ी कंपनियों के विज्ञापनों पर लगाई रोक
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। एडवर्टाइजिंग स्टैंडडर्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) की कंज्यूमर कंप्लेंट्स काउंसिल (CCC) को जून 2015 में 148 विज्ञापनों की शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 82 को सही ठहराते हुए जांच के लिए उन्हें रोका गया था। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर इन विज्ञापनों पर रोक लगा दी गई है। जिन शिकायतों को सही ठह
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। एडवर्टाइजिंग स्टैंडडर्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) की कंज्यूमर कंप्लेंट्स काउंसिल (CCC) को जून 2015 में 148 विज्ञापनों की शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 82 को सही ठहराते हुए जांच के लिए उन्हें रोका गया था। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर इन विज्ञापनों पर रोक लगा दी गई है। जिन शिकायतों को सही ठहराया गया था, उनमें 26 पर्सनल और हेल्थकेयर कैटेगेरी, 22 विज्ञापन एजुकेशन कैटेगरी के, नौ फूड एंड बेवरेज कैटेगरी के, सात विज्ञापन मीडिया एंड ऐंटरटेनमेंट कैटेगरी के और 18 विज्ञापन अन्य कैटेगरी थे। दरअसल, कई बड़े ब्रैंड लोगों को अपने आप से जोड़ने के लिए अपने प्रॉडक्ट को बढ़ावा देने के लिए कई बार विज्ञापनों में बड़े-बड़े दावे तो कर देते हैं, लेकिन जांच में ये दावे हवा हो जाते हैं और भ्रामक पाए जाते हैं। शिकायत मिलने पर इनके खिलाफ जांच की जाती है। जांच में आरोप सही मिलने पर इन विज्ञापनों पर रोक लगा दी जाती है। जांच में सीसीसी ने पाया कि हेल्थ और पर्सनल केयर प्रॉडक्ट अथवा सेवाओं के विज्ञापन में 26 ऐडवर्टाइजर्स ने भ्रामक अथवा गलत जानकारी देकर ASCI के नियमों का उल्लंघन किया था। इनमें से कुछ हेल्थ केयर प्रॉडक्ट और सर्विस के विज्ञापनों में ड्रग एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट (Drug & Magic Remedies Act) के प्रावधानों की अवहेलना भी की गई थी। ASCI ने इन शिकायतों को सही ठहराया और इन विज्ञापनों पर रोक लगा दी। विज्ञापनों को लेकर जिन बड़े ब्रैंड की शिकायतें सही पाई गई, उनमें लॉरियल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (L’Oreal India P. Ltd), केविनकेयर प्राइवेट लिमिटेड, लोटस हर्बल्स लिमिटेड (Lotus Herbals Youth RX), फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (Fortis Healthcare Limited), विको लैबोरेट्रीज (Vicco Laboratories) जैसे नाम शामिल हैं। शिक्षा के क्षेत्र में जिनके विज्ञापन भ्रामक व उनके लिए तय गाइडलाइंस का उल्लंघन करते पाए गए, उनके एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University), द सागर स्कूल (The Sagar School), कॅरियर लॉन्चर (Career Launcher), ग्रीन वैली हाईस्कूल (Green Valley High School), डीपीएस देहरादून (DPSG Dehradun) आदि शामिल हैं। फूड एंड बेवरेज की श्रृंखला में कंज्यूमर कंप्लेंट्स काउंसिल (CCC) को जनरल मिल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (General Mills India Pvt. Ltd), मोदी नेचुरल लिमिटेड (Modi Natural Limited) आदि के विज्ञापन जांच में दावे के अनुरूप नहीं मिले।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स