होम / ऐड वर्ल्ड / देखें, दूसरी तिमाही में कितना रहा इन छह बड़े ब्रॉडकास्टर्स का विज्ञापन खर्च
देखें, दूसरी तिमाही में कितना रहा इन छह बड़े ब्रॉडकास्टर्स का विज्ञापन खर्च
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। वित्तीय वर्ष 2016 की पहली तिमाही (Q1FY2016) के दौरान कुछ बड़े ब्रॉडकास्टर्स जैसे जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL), टीवी 18, नेटवर्क 18, एनडीटीवी, टीवी टुडे और जी मीडिया कारपोरेशन लिमिटेड (ZMCL) ने अपना विज्ञापन खर्च (ad spends) 535.2 करोड़ रुपये आंका था। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। वित्तीय वर्ष 2016 की पहली तिमाही (Q1FY2016) के दौरान कुछ बड़े ब्रॉडकास्टर्स जैसे जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL), टीवी 18, नेटवर्क 18, एनडीटीवी, टीवी टुडे और जी मीडिया कारपोरेशन लिमिटेड (ZMCL) ने अपना विज्ञापन खर्च (ad spends) 535.2 करोड़ रुपये आंका था। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड, टीवी 18 और टीवी टुडे नेटवर्क के विज्ञापन खर्च में 30-80 प्रतिशत के साथ दो अंकों की वृद्धि हुई थी। पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 80.3 करोड़ रुपये के मुकाबले जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड का विज्ञापन खर्च वित्तीय वर्ष 2016 की पहली तिमाही में बढ़कर 96.6 करोड़ रुपये हो गया था। वित्तीय वर्ष 2015 की पहली तिमाही की तुलना में वित्तीय वर्ष 2016 की पहली तिमाही में टीवी 18 का विज्ञापन खर्च 32.9 प्रतिशत बढ़ गया जबकि टीवी टुडे के विज्ञापन खर्च में भी 83.7 प्रतिशत की जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई। वित्तीय वर्ष 2016 की पहली तिमाही में टीवी 18 का विज्ञापन और मार्केटिंग (ad and marketing) खर्च 135.9 करोड़ रुपये आंका गया जबकि वित्तीय वर्ष 2015 की पहली तिमाही में यह 102.2 करोड़ रुपये था। टीवी टुडे नेटवर्क का विज्ञापन और प्रमोशन खर्च (ad and promotion spends) वित्तीय वर्ष 2015 की पहली तिमाही में 20.8 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2016 की पहली तिमाही में 38.2 करोड़ रुपये हो गया। 2016 की पहली तिमाही में नेटवर्क 18 का विज्ञापन खर्च बढ़कर 211.2 करोड़ रुपये हो गया जबकि 2015 की पहली तिमाही में यह 192.2 करोड़ रुपये था। वहीं 2016 की पहली तिमाही में एनडीटीवी का विज्ञापन खर्च 37.21 करोड़ रुपये हो गया हालांकि 2015 की पहली तिमाही में यह 34.33 करोड़ रुपये था। पहली तिमाही में जी मीडिया कारपोरेशन लिमिटेड का मार्केटिंग, वितरण और बिजनेस प्रमोशन (marketing, distribution and business promotion) पर खर्च 16.01 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही (Q2FY2016) में पिछले साल इसी अवधि की तुलना में टीवी ब्रॉडकास्टर्स के विज्ञापन खर्च में कम बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस अवधि के दौरान कुछ नेटवर्क के विज्ञापन खर्च में पिछले साल की तुलना में कमी आई वहीं कुछ के विज्ञापन खर्च में मामूली बढ़त हुई। पिछली तिमाही (Q1) की तुलना में कुल विज्ञापन खर्च (total ad spends) में कमी देखने को मिली। वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में इन टीवी ब्रॉडकास्टर्स का कुल विज्ञापन खर्च 519.09 करोड़ रुपये था। विज्ञापन खर्च में हुई 10.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड, नेटवर्क 18, टीवी 18, टीवी टुडे नेटवर्क, एनडीटीवी और जी मीडिया कारपोरेशन लिमिटेड का विज्ञापन एवं प्रमोशन खर्च (ad and promotion spends) वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में (Q2FY2016) पिछली साल की इसी तिमाही से 10.9 प्रतिशत बढ़ गया। वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में इन सभी का विज्ञापन 519.09 करोड़ रुपये हुआ जबकि वित्तीय वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में यह 467.79 करोड़ रुपये था। पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के विज्ञापन खर्च में सबसे ज्यादा बढ़ती देखी गई। वित्तीय वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में जहां नेटवर्क का विज्ञापन खर्च 73.45 करोड़ रुपये था, वह वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में 64.6 प्रतिशत बढ़कर 120.90 करोड़ रुपये हो गया। जबकि टीवी 18 के विज्ञापन खर्च में कम बढ़ोतरी देखी गई। वित्तीय वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में जहां यह 117.32 करोड़ रुपये था, वह वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 127.03 करोड़ रुपये हो गया। वहीं पिछले साल इसी अवधि की तुलना में नेटवर्क 18 के विज्ञापन खर्च में मामूली गिरावट देखी गई। वित्तीय वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में जहां यह 220.72 करोड़ रुपये था, वह वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में यह घटकर 208.25 करोड़ रुपये रह गया। वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही (Q2FY2016) में टीवी टुडे नेटवर्क के विज्ञापन खर्च में पिछली साल इसी अवधि के मुकाबले मामूली बढ़त देखने को मिली। वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में इस नेटवर्क का विज्ञापन, प्रमोशन और बिक्री प्रमोशन खर्च (advertisement, distribution and sales promotion expenses) 23.52 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्तीय वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में यह 23.20 करोड़ रुपये था। इस तिमाही के दौरान एनडीटीवी के विज्ञापन खर्च में ज्यादा वृद्धि हुई। इस ब्रॉडकास्टर्स का मार्केटिंग, वितरण और प्रमोशन खर्च (marketing, distribution and promotional expenses) वित्तीय वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में 17.81 करोड़ रुपये था जो वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 22.65 करोड़ रुपये हो गया। जी मीडिया कारपोरेशन लिमिटेड के विज्ञापन खर्च में 2016 की दूसरी तिमाही में 9.48 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वित्तीय वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में यहां इसका विज्ञापन खर्च 15.29 करोड़ रुपये था वह वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 16.74 करोड़ रुपये हो गया। पिछली तिमाही की तुलना में कम हुई वृद्धि इन छह बड़े नेटवर्क के विज्ञापन खर्च में हालांकि पिछली तिमाही (Q1FY2016) की तुलना में 3.1 प्रतिशत की कमी आई। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड, नेटवर्क 18, टीवी 18, टीवी टुडे नेटवर्क, एनडीटीवी और जी मीडिया कारपोरेशन लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2016 की पहली तिमाही में विज्ञापन और प्रमोशन (ad and promotion) खर्च 535.2 करोड़ रुपये आंका था। वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में यह घटकर 519.09 करोड़ रुपये हो गया। इसका कारण यह है कि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड और एनडीटीवी के विज्ञापन खर्च में पहली तिमाही से दूसरी तिमाही में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। वहीं इस तिमाही में नेटवर्क 18, टीवी 18, टीवी टुडे नेटवर्क और जी मीडिया कारपोरेशन लिमिटेड के विज्ञापन खर्च में कम वृद्धि के साथ ही कमी भी देखी गई। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड का वित्तीय वर्ष 2016 की पहली तिमाही में 96.6 करोड़ रुपये विज्ञापन खर्च था, जो वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 120.90 करोड़ रुपये हो गया। नेटवर्क 18 का विज्ञापन खर्च वित्तीय वर्ष 2016 की पहली तिमाही में 211.2 करोड़ रुपये था जो वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में मामूली रूप से कमी के साथ 208.25 करोड़ रह गया। वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में टीवी 18 के विज्ञापन खर्च में भी कमी देखने को मिली। वर्ष 2016 की पहली तिमाही में जहां यह 135.9 करोड़ रुपये था वह वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में घटकर 127.03 करोड़ रह गया। टीवी टुडे नेटवर्क के विज्ञापन खर्च में भी सबसे ज्यादा कमी देखने को मिली। वित्तीय वर्ष 2015 की पहली तिमाही में जहां यह 38.23 करोड रुपये था, वह इसी वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में घटकर 23.52 करोड़ रुपये रह गया। यह इस वजह से हुआ कि पिछली तिमाही में इंडिया टुडे टीवी चैनल की रीब्रैंडिंग के दौरान ज्यादा खर्च किया गया था। एनडीटीवी के विज्ञापन खर्च में भी वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में मामूली बढ़त हुई। वित्तीय वर्ष 2016 की पहली तिमाही में जहां यह 21.98 करोड़ रुपये था, वह वित्तीय वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 22.65 करोड़ रुपये हो गया। जी मीडिया कारपोरेशन लिमिटेड के विज्ञापन खर्च में भी पिछली तिमाही के मुकाबले कम बढ़त देखने को मिली। वित्तीय वर्ष 2016 की पहली तिमाही में जहां इसका विज्ञापन खर्च 16.01 करोड़ रुपये था वह इसी वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में मामूली रूप से बढ़कर 16.74 करोड़ रुपये हो गया।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स