होम / ऐड वर्ल्ड / ब्रैंड एंबेसडर की लिस्ट में इस अभिनेत्री को पछाड़कर नंबर एक की कुर्सी पर काबिज हुईं दीपिका
ब्रैंड एंबेसडर की लिस्ट में इस अभिनेत्री को पछाड़कर नंबर एक की कुर्सी पर काबिज हुईं दीपिका
समाचार4मीडिया ब्यूरो : फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ब्रैंड एंबेसडर की लिस्ट (celebrity endorsement list ) में इस समय टॉप पर चल रही हैं। टेलिविजन पर उनके विज्ञापनों का शेयर (ऐड वॉल्यूम शेयर) सबसे अधिक 5 प्रतिशत है। TAM AdEx data के अनुसार पिछले साल जनवरी से जून के दौरान यह अभिनेत्री दूसरे नंबर पर थी, जो इस साल उसी अवधि में नं
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो : फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ब्रैंड एंबेसडर की लिस्ट (celebrity endorsement list ) में इस समय टॉप पर चल रही हैं। टेलिविजन पर उनके विज्ञापनों का शेयर (ऐड वॉल्यूम शेयर) सबसे अधिक 5 प्रतिशत है। TAM AdEx data के अनुसार पिछले साल जनवरी से जून के दौरान यह अभिनेत्री दूसरे नंबर पर थी, जो इस साल उसी अवधि में नंबर एक पर पहुंची है। दीपिका पादुकोण के बाद अभिनेता इमरान खान और क्रिकेटर विराट कोहली का नंबर है, जिनका ऐड वॉल्यूम शेयर 4 प्रतिशत है। इस लिस्ट में शामिल अन्य सेलिब्रिटी में अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, साक्षी तंवर, एमएस धोनी, करीना कपूर और आलिया भट्ट का नाम शामिल है, जिनका ऐड वॉल्यूम शेयर 3 प्रतिशत है। यदि पिछले साल की बात करें तो इस अवधि के दौरान करीना कपूर टॉप पर थी लेकिन पिछले साल उनके 5 प्रतिशत ऐड वॉल्यूम शेयर के स्थान पर इस साल यह सिर्फ 3 प्रतिशत रह गया है और इस लिस्ट में वह नौवें नंबर पर आ गई हैं। विराट कोहली पिछले साल की तरह इस बार भी तीसरे नंबर पर हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी उनका ऐड वॉल्यूम शेयर 3 प्रतिशत है। अन्य सेलिब्रिटी जैसे अभिषेक बच्चन, कैट्रीना कैफ, पुलकित शर्मा, सलमान खान और अनुष्का शर्मा जो टॉप 10 की लिस्ट में शामिल थे, इस साल जनवरी-जून 2015 की लिस्ट में आश्चर्यजनक रूप से गायब थे। यदि प्रॉडक्ट कैटेगरी की बात करें तो पिछले साल 5 प्रतिशत ऐड वॉल्यूम शेयर के साथ चौथे नंबर पर मौजूद टॉयलेट सोप इस साल उसी अवधि में 7 प्रतिशत ऐड वॉल्यूम शेयर के साथ नंबर एक पर पहुंच गया है। पिछले साल 7 प्रतिशत ऐड वॉल्यूम शेयर के साथ सॉफ्ट ड्रिंक पहले नंबर पर था, जो इस साल ऐड वॉल्यूम शेयर में मामूली गिरावट के साथ दो नंबर पर पहुंच गया है। शैंपू कैटेगरी पिछले साल की तरह 6 प्रतिशत ऐड वॉल्यूम शेयर के साथ इस साल भी तीसरे नंबर पर है। वहीं 4 प्रतिशत ऐड वॉल्यूम शेयर के साथ परफ्यूम्स/डिओडरेंट और ऑटो टू-व्हीलर्स दोनों चौथे नंबर पर हैं। बिना गैस वाले सॉफ्टड्रिंक, हेयर ऑयल्स, चॉकलेट्स और फेशवॉश सभी का ऐड वॉल्यूम शेयर 3 प्रतिशत था। वहीं, 2 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ दूध से बने पेय पदार्थ (Milk beverages) का नंबर इस लिस्ट में सबसे आखिर में था। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स