होम / ऐड वर्ल्ड / अगर महिलाओं को समझते हैं, उन्हें सम्मान देते हैं, तो देखें ये ऐड, सीखेंगे बहुत कुछ
अगर महिलाओं को समझते हैं, उन्हें सम्मान देते हैं, तो देखें ये ऐड, सीखेंगे बहुत कुछ
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ब्रैंड का विज्ञापन न केवल तेजी से वायरल हो रहा है, बल्कि इस पुरुष समाज को एक मैसेज भी दे रहा है कि घर के सभी काम सिर्फ मां या घर की महिलाओं के नहीं है। यही मैसेज देता है एरियल (वॉशिंग पाउडर) कंपनी का नया विज्ञापन। एरियल कंपनी के इस विडियो विज्ञापन में एक पिता को दिखाया गया है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ब्रैंड का विज्ञापन न केवल तेजी से वायरल हो रहा है, बल्कि इस पुरुष समाज को एक मैसेज भी दे रहा है कि घर के सभी काम सिर्फ मां या घर की महिलाओं के नहीं है। यही मैसेज देता है एरियल (वॉशिंग पाउडर) कंपनी का नया विज्ञापन।
एरियल कंपनी के इस विडियो विज्ञापन में एक पिता को दिखाया गया है जो अपनी बेटी के ससुराल में होता है और तब बेटी को लगातार काम करते देखकर अपनी गलतियां महसूस करता है। वह देखता है कि कैसे उसकी बेटी ऑफिस के काम के अलावा घर के सभी काम अकेले समेटती है। बच्चे के फैलाए हुए सामान के अलावा पति के खाने से लेकर कपड़े धोने तक हर काम वो अकेले ही करती है। ऐसे में पिता महसूस करता है कि महिलाओं को घर में अकेले कितना कुछ करना पड़ता है। पिता अपने बीते दिन याद करता है कि जिस तरह उसने कभी अपनी पत्नी के काम में हाथ नहीं बंटाया और सिर्फ खाली बैठकर टीवी का लुत्फ लिया और खाली समय मे अखबार पड़ता था, वैसे ही उसकी बेटी का पति भी कर रहा है। वह सोचता है कि उसकी बेटी भी वैसा ही कर रही है, जैसा कि उसकी मां करा करती होगी। इसलिए वह खुद की और उन सभी डैड की तरफ से अपनी बेटी से मन ही मन माफी मांगता है, जिन्होंने कई सालों से इस तरह का गलत एग्जाम्पल सेट किया है।
और आखिर में बेटी को अलविदा कहकर जाते समय एक माफीनामा चिट्ठी छोड़ जाता है, जिसमें वह अपनी बेटी से यह कहकर जाता है कि घर वापस जाकर वो घर के कामों में उसकी मां का हाथ बंटाएगा। अपने इस कैम्पेन से एरियल ने बहुत ही भावुक तरीके से ऑडियंस के दिल को छुआ है।
यहां देखें विडियो ऐड:
टैग्स