होम / ऐड वर्ल्ड / इस दिवाली पर टीवी से ज्यादा प्रिंट-डिजिटल पर खर्च करेगी कंपनियां
इस दिवाली पर टीवी से ज्यादा प्रिंट-डिजिटल पर खर्च करेगी कंपनियां
समाचार4मीडिया ब्यूरो दिवाली सीजन के 4 महीनों में इंडिया की ई-कॉमर्स कंपनियां विज्ञापन पर काफी खर्च करने वाली हैं। 2,000 करोड़ रुपए तक जा सकता है विज्ञापन पर होने वाला खर्च । कंपनियां शाहरुख खान, आमिर खान जैसे सितारों का इस्तेमाल भी करेंगी। साथ ही, इस बार टीवी पर विज्ञापन के बजाय डिजिटल और प्रिंट मीडिया पर ज्यादा खर्च हो सकता है। पिछले साल इन कं
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो दिवाली सीजन के 4 महीनों में इंडिया की ई-कॉमर्स कंपनियां विज्ञापन पर काफी खर्च करने वाली हैं। 2,000 करोड़ रुपए तक जा सकता है विज्ञापन पर होने वाला खर्च । कंपनियां शाहरुख खान, आमिर खान जैसे सितारों का इस्तेमाल भी करेंगी। साथ ही, इस बार टीवी पर विज्ञापन के बजाय डिजिटल और प्रिंट मीडिया पर ज्यादा खर्च हो सकता है। पिछले साल इन कंपनियों ने करीब 1,300 करोड़ रुपए खर्च किए थे। मीडिया प्लानर्स के मुताबिक, इस बार आंकड़ा 2,000 करोड़ रुपए तक जा सकता है। फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, स्नैपडील और क्विकर जैसी टॉप ई-कॉमर्स कंपनियों ने ही पिछले साल ज्यादा खर्च किया था और सितंबर से दिसंबर के फेस्टिव सीजन के दौरान ज्यादा दिखने वाले ब्रैंड्स में शामिल थे। एक टॉप मीडिया प्लानर ने कहा, 'इसे देखते हुए इस बार ई-कॉमर्स का विज्ञापन पर लगने वाली रकम टैलीविजन से हटकर डिजिटल और प्रिंट मीडिया में जा सकता है।' मीडिया बायर्स के मुताबिक पिछले साल तक ई-कॉमर्स कंपनियां फेस्टिवल सीजन के मार्कीटिंग बजट का 60 फीसदी हिस्सा टीवी पर मार्कीटिंग में लगाती थी। उन्होंने कहा कि इस साल ये कंपनियां अपने बजट का मोटा हिस्सा डिजिटल और प्रिंट ऐडवर्टाइजिंग पर लगा सकती हैं और इस साल ये कंपनियां केवल 35 प्रतिशत ही टीवी पर खर्चेंगी। ई-टेलिंग इंडिया एंड इंडियन स्कूल ऑफ ई-बिजनेस के फाऊंडर आशीष झालानी ने कहा कि 2014 में उनकी कंपनी करीब 700 ई-कॉमर्स कंपनयों को ट्रैक कर रही थी लेकिन अब 1,700 से ज्यादा छोटी और बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों की ट्रैकिंग हो रही है।
टैग्स