होम / ऐड वर्ल्ड / बिहार में चुनाव की घोषणा होते ही अखबारों में छाए विज्ञापन
बिहार में चुनाव की घोषणा होते ही अखबारों में छाए विज्ञापन
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। बिहार में चुनाव की घोषणा होने के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार के बीच विज्ञापन वॉर (Advertisement War) शुरू हो गई है। वोटरों को लुभाने के लिए दोनों सरकारों ने विभिन्न अखबारों और क्षेत्रीय चैनलों पर तेजी से विज्ञापन देकर अपना प्रचार करना शुरू कर दिया है। इनमें प्रमुख रूप से ईटीवी बिहार (ETV Bihar), महुआ (Mahuaa) जैसे चैनल
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। बिहार में चुनाव की घोषणा होने के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार के बीच विज्ञापन वॉर (Advertisement War) शुरू हो गई है। वोटरों को लुभाने के लिए दोनों सरकारों ने विभिन्न अखबारों और क्षेत्रीय चैनलों पर तेजी से विज्ञापन देकर अपना प्रचार करना शुरू कर दिया है। इनमें प्रमुख रूप से ईटीवी बिहार (ETV Bihar), महुआ (Mahuaa) जैसे चैनल और हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, आज, दैनिक भास्कर और प्रभात खबर जैसे प्रमुख अखबार शामिल हैं। लगभग सभी प्रमुख अखबारों में पहला पेज पर और सेंटर स्प्रेड एड (centre spread ads) राजनीति दलों के विज्ञापन से भरने शुरू हो गए है। इन विज्ञापनों में राजनीतिक दलों ने अपने काम का गुणगान किया है। केंद्र सरकार के विज्ञापनों में जहां ‘बिहार पैकेज’ को हाईलाइट किया गया है। वहीं इसके जवाब में राज्य सरकार ने विज्ञापनों के जरिये बताया है कि बिहार पैकेज में स्पेशल पैकेज जैसा कुछ नहीं है। चुनाव की तारीखों का एलान होते ही राज्य में जल्द ही चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक दल खुद को चमकाने में लगे हैं। माना जा रहा है कि इस बार चुनाव में जिस तरह से मीडिया की अहमियत दी जा रही है, उससे ऐड का बजट 50 करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं चुनाव में धनबल के दुरुपयोग को रोकने के लिए चुनाव आयोग काफी सतर्क है। विभिन्न दलों के नेता चुनाव में पैसे का दुरुयोग न करने पाएं, इसे रोकने के लिए आयोग एक योजना बनाने जा रहा है। इसमें पेड न्यूज का मामला भी शामिल है। गौरतलब है कि वर्ष 2010 में हुए बिहार के आम चुनावों में पेड न्यूज के 15 मामलों की पुष्टि हुई थी। इस साल चुनाव में शराब और पैसों के लेन-देन पर नजर रखने के लिए आयोग ने नौ सेंट्रल एजेंसियों को गठित करने की योजना बनाई है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने नौ सितंबर को बिहार में विधान सभा चुनावों की घोषणा करते हुए चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बताया कि बिहार में 12 अक्टूबर से पांच चरणों में चुनाव होंगे और आठ नवंबर को वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।
टैग्स