होम / ऐड वर्ल्ड / कलर्स के रिएलिटी शो 'बिग बॉस' से ये अमेरिकी ब्रैंड करेगा करार
कलर्स के रिएलिटी शो 'बिग बॉस' से ये अमेरिकी ब्रैंड करेगा करार
बिजनेस अखबार इकनॉमिक टाइम्स में छपी पत्रकार रत्ना भूषण की एक खबर के मुताबिक अमेरिकी चेन बर्गर किंग कलर्स पर प्रसारित लोकप्रिय रिएलिटी शो बिग बॉस के साथ करार कर रही है, ताकि अपने सिग्नेचर हॉपर बर्गर्स को प्रमोट कर सके। ईटी की ये पूरी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं: विदेशी फूड चेन का बड़े ब्रैंड्स से हुआ याराना अमेरिकी चेन बर्गर
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
बिजनेस अखबार इकनॉमिक टाइम्स में छपी पत्रकार रत्ना भूषण की एक खबर के मुताबिक अमेरिकी चेन बर्गर किंग कलर्स पर प्रसारित लोकप्रिय रिएलिटी शो बिग बॉस के साथ करार कर रही है, ताकि अपने सिग्नेचर हॉपर बर्गर्स को प्रमोट कर सके। ईटी की ये पूरी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं: विदेशी फूड चेन का बड़े ब्रैंड्स से हुआ याराना अमेरिकी चेन बर्गर किंग सलमान खान के कलर्स चैनल पर होस्ट किए जाने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस के साथ करार कर रही है ताकि अपने सिग्नेचर हॉपर बर्गर्स को प्रमोट कर सके। बिग बॉस हॉपर बर्गर इस हफ्ते से स्टोर्स में मिलने लगेगा। पिज्जा हट चलाने वाली कंपनी यम! रेस्टोरेंट्स ने पेप्सिको के स्नैक ब्रैंड कुरकुरे के साथ गठजोड़ किया है ताकि कुरकुरे पिज्जा को अपने स्टोर्स पर बेचा जा सके। बर्गर किंग इंडिया के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर राजीव बर्मन ने कहा, 'हमें अक्टूबर-दिसंबर क्वॉर्टर में खपत में तेजी आने की उम्मीद है। इस तरह के प्रॉडक्ट्स से कंज्यूमर्स का इंटरेस्ट बना रहना चाहिए।' यम! और पेप्सिको ने मिलकर क्रंची पिज्जा तैयार किया है। उनका कहना है कि इस तरह के और भी इनोवेशन मार्केट में आने वाले हैं। पेप्सिको के ई-कॉमर्स और कस्टमर डिवेलपमेंट के सीनियर डायरेक्टर सुदीप्तो मजूमदार के मुताबिक, 'QSR (क्विक सर्विस रेस्टोरेंट) कैटेगरी तेजी से बढ़ रही है और और हम इसकी ग्रोथ में पार्टिसिपेट करते रहेंगे। यह पहला मौका नहीं है, जब यम! ने एक पैकेज्ड ग्रॉसरी ब्रैंड को पार्टनरशिप में तैयार किया है। जून में पिज्जा हट ने हिन्दुस्तान यूनिलीवर के साथ केचअप और पिज्जा ब्रैंड ट्विस्ट को बेचने के लिए करार किया था। इस पार्टनरशिप के तहत पिज्जा हट ने इस ब्रैंड को अपने मेनू में शामिल किया और एचयूएल ने किसान ट्विस्ट ब्रैंड को स्टोर्स पर बेचना शुरू किया था। QSR सेक्टर में पिछले कुछ क्वॉर्टर्स के दौरान मामूली रिकवरी दिखी है। मैकडॉनल्ड्स की साउथ और वेस्ट इंडिया में मास्टर फ्रेंचाइजी चलाने वाली वेस्टलाइफ डिवेलपमेंट का रेवेन्यू जुलाई से सितंबर क्वॉर्टर में 21 फीसदी बढ़कर 226 करोड़ रुपये हो गया। नए स्टोर्स और मेनू इनोवेशन के चलते इसकी आमदनी बढ़ी है। पिछले 8 क्वॉर्टर्स में नेगेटिव कंपेयरेबल सेल्स ग्रोथ के बाद इसकी सेम-स्टोर सेल्स महज 1.7 फीसदी बढ़ी है। मैकडॉनल्ड्स ने अपने मेनू और इन-स्टोर डेकॉर को मिनियंस मूवी के लॉन्च के बाद इंटीग्रेट किया है। मैकडॉनल्ड्स वेस्ट एंड साउथ के डायरेक्टर मार्केटिंग एंड डिजिटल, केदार तेनी के मुताबिक, 'रिस्पॉन्स हमारी उम्मीद से कहीं बढ़िया रहा और इससे यूनिवर्सल स्टूडियोज और हमें ज्यादा बड़ा मार्केटिंग एक्सपोजर मिला।' वहीं, कैलिफोर्निया की बर्गर चेन कार्ल्स जूनियर ने क्रिकेटर युवराज सिंह के फंड यूवीकैन वेंचर्स के साथ करार किया है। इसने कुछ स्टोर्स पर किंगफिशर बीयर बेचना शुरू कर दिया है। इस तरह से यह उन कुछ फास्ट फूड चेन्स में शुमार हो गई है जो बर्गर्स के साथ बीयर सर्व करती है। डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट चलाने वाली जुबिलेंट फूडवर्क्स की सेकेंड क्वार्टर में सेम-स्टोर सेल्स 3.2 फीसदी बढ़ी है। हालांकि, कॉस्ट बढ़ने के चलते इसका प्रॉफिट 17.6 फीसदी घटा है। (साभार: इकनॉमिक टाइम्स)
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स