होम / ऐड वर्ल्ड / सोशल मीडिया पर छाया 'खली' का ये विज्ञापन क्या देखा आपने...
सोशल मीडिया पर छाया 'खली' का ये विज्ञापन क्या देखा आपने...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। देश के जाने माने रेसलर द ग्रेट खली का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने यह विज्ञापन एक सीमेंट कंपनी के लिए किया है, जिसमें वे अपनी जिंदगी की तकलीफ शेयर कर रहे हैं। इस वे में कहते हैं, "घर स्वर्ग होता है... जैसे चाहो रहो, जिओ, लेकिन अफसोस, मेरे साथ ऐसा नहीं था..." इस विज्ञापन
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
देश के जाने माने रेसलर द ग्रेट खली का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने यह विज्ञापन एक सीमेंट कंपनी के लिए किया है, जिसमें वे अपनी जिंदगी की तकलीफ शेयर कर रहे हैं।
इस वे में कहते हैं, "घर स्वर्ग होता है... जैसे चाहो रहो, जिओ, लेकिन अफसोस, मेरे साथ ऐसा नहीं था..."
इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि 'हल्क' जैसी ताकत की वजह से खली को रोजमर्रा की जिन्दगी में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उनके किसी दीवार से टकरा जाने भर से पूरी दीवार टूट जाती है यहां तक की उनका वजन जिस भी चीज पर पड़ता वह मिट्टी में तबदील हो जाती है। जगह-जगह दीवारें तोड़ डालने के अलावा विज्ञापन में खली को छतें फोड़कर गिरते हुए भी दिखाया गया है। एक दृश्य में तो परोक्ष रूप से 'द ग्रेट खली' की तुलना 'गॉडजिला' से कर दी गई है।
इन सभी दिक्कतों के बारे में बात करते हुए 'द ग्रेट खली' का कहना था कि वह बहुत परेशान थे, और अपनी इस 'सबसे बड़ी समस्या' का समाधान ढूंढने के लिए बहुत ज्यादा व्याकुल थे।
ऐड में खली के इस अंदाज को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। अब तक इस ऐड के वीडियो को करीब 8 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इससे पहले भी खली कई विज्ञापन कर चुके हैं लेकिन उनका लेटेस्ट विज्ञापन खूब पसंद किया जा रहा है।
यहां देखें विडियो:
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स