होम / ऐड वर्ल्ड / शिवराज सरकार ने विज्ञापनों पर खर्च की इतनी राशि, पढ़कर चौंक जाएंगे आप...
शिवराज सरकार ने विज्ञापनों पर खर्च की इतनी राशि, पढ़कर चौंक जाएंगे आप...
मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले पांच साल में अपनी योजनाओं
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago
मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले पांच साल में अपनी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को तीन अरब रुपए से अधिक के विज्ञापन दिए हैं। यह जानकारी राज्य के जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में दी। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने विधानसभा में एक सवाल के जरिए शुक्रवार को जल संसाधन मंत्री से पूछा कि बीते पांच वर्षो में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रचार और विशेष अवसरों के प्रचार के लिए कुल कितनी राशि खर्च की गई।
इसका जवाब देते हुए मंत्री ने बताया, ‘बीते पांच वर्षो में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रचार पर कुल 1,19,99,82,879 रुपए की राशि खर्च की गई। डॉ. मिश्रा ने बताया, ‘विशेष अवसरों के प्रचार पर 1,95,43,72,353 रुपए के विज्ञापन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को दिए गए।
जल संसाधन मंत्री डॉ. मिश्रा द्वारा सदन में दिए गए जवाब और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को पांच वर्ष की अवधि में दिए गए विज्ञापन पर व्यय हुई राशि को जोड़ें तो वह 3,15,43,55,232 रुपए होती है। जीतू पटवारी का आरोप है कि उन्होंने उन संस्थानों की सूची मांगी थी, जिन्हें विज्ञापन जारी किए गए हैं, मगर वह सूची उपलब्ध नहीं कराई गई।
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स