होम / ऐड वर्ल्ड / दो बड़े अखबारों में छपे विज्ञापन पर मचा बवाल...
दो बड़े अखबारों में छपे विज्ञापन पर मचा बवाल...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। रिलायंस जियो अपनी लॉन्चिंग के अगले ही दिन विवादों में आ गया है। अंग्रेजी के बड़े अखबारों में रिलायंस जियो के छपे ऐड पर विवाद छिड़ गया है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो पब्लिश की गई है। दरअसल यह विज्ञापन शुक्रवार को अंग्रेजी के दो
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
रिलायंस जियो अपनी लॉन्चिंग के अगले ही दिन विवादों में आ गया है। अंग्रेजी के बड़े अखबारों में रिलायंस जियो के छपे ऐड पर विवाद छिड़ गया है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो पब्लिश की गई है।
दरअसल यह विज्ञापन शुक्रवार को अंग्रेजी के दो बड़े अखबार हिंदुस्तान टाइम्स और द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपा था।रिलायंस इंडस्ट्री ने अपने इस विज्ञापन में डिजिटल इंडिया की आड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'जियो सर्विस' के ब्रैंड एम्बेसडर के तौर पर पेश किया है। इस विज्ञापन में मोदी को ब्लू जैकेट के साथ दिखाया गया है और सबसे ऊपर जियो: डिजिटल लाइफ लिखा है। इसके बाद यह इंडिया और रहने वाले 1.2 बिलियन लोगों को समर्पित है।
इस ऐड को देखने के बाद लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए कि क्या देश के पीएम के साथ किसी प्रोडक्ट का विज्ञापन करना कानूनी तौर पर सही है।
आप नेता व पूर्व पत्रकार आशुतोष ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘ रिलायंस ने जियो सर्विस लॉन्च कर दिया। मोदी उसे प्रमोट कर रहे हैं और रिलायंस के न्यूज चैनल्स को इंटरव्यू दे रहे हैं। इससे ज्यादे क्या साक्ष्य चाहिए?’
इस विज्ञापन पर तंज कसते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोदी जी, आप रिलायंस के ऐड में मॉडलिंग करते रहना। देश की सारी लेबर मिलके आपको 2019 में सबक सिखाएगी।’Reliance JIO launched. Modi endorses RJIO. Modi gives interviews to Reliance NEWS CHANNEL same time. Can it be more blatant ?
— ashutosh (@ashutosh83B) September 2, 2016
मोदी जी। आप रिलायंस के ऐड में मॉडलिंग करते रहना। देश की सारी लेबर मिलके आपको 2019 में सबक़ सिखाएगी — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 2, 2016वहीं सुप्रीम कोर्ट के वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया, ‘अंबानी और मोदी:आपसी तालमेल बहुत बढ़ियां है। अब जबकि रिलायंस ने प्रधानमंत्री की फोटो के साथ अखबारों में पूरे पेज का विज्ञापन प्रकाशित करवाया है, तो उसे 11 हजार करोड़ रुपऐ की गैस चोरी के बारे में चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है।’
Ambani&Modi:A mutual admiration society.As RIL runs full pg ads with PMs face,forget recovery of 11kCr of stolen gashttps://t.co/aanfIPqeU7 — Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 2, 2016
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स