होम / ऐड वर्ल्ड / अमूल का ये नया विज्ञापन छाया सुर्खियों में...
अमूल का ये नया विज्ञापन छाया सुर्खियों में...
मौजूदा विषयों पर अपने विज्ञापन के लिए भी मशहूर डेयरी प्रोडक्ट अमूल फिर सुर्खियों में है। इस बार वह अपने एक विज्ञापन को लेकर चर्चा में है, जो भारतीय क्रिकेटर ईशांत शर्मा पर बनाया गया है और यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ईशांत के गुस्से से प्रेरित होकर अमूल ने नया विज्ञापन बनाया, जिसमें इस तेज गेंदबाज को शांत, शर्मा, शांत ! रह
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
मौजूदा विषयों पर अपने विज्ञापन के लिए भी मशहूर डेयरी प्रोडक्ट अमूल फिर सुर्खियों में है। इस बार वह अपने एक विज्ञापन को लेकर चर्चा में है, जो भारतीय क्रिकेटर ईशांत शर्मा पर बनाया गया है और यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ईशांत के गुस्से से प्रेरित होकर अमूल ने नया विज्ञापन बनाया, जिसमें इस तेज गेंदबाज को शांत, शर्मा, शांत ! रहने को कहा गया है। इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की तीव्र प्रतिक्रिया आ रही है। भारत द्वारा तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 117 रनों से ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज करने के अलावा सोशल मीडिया पर ईशांत हॉटेस्ट ट्रेंडिंग टॉपिक रहे। ईशांत गेंदबाजी में जितने अच्छे, प्रभावी और आक्रामक नजर आए, व्यवहार उनका उतना ही खराब रहा। विपक्षी खिलाड़ियों की तरफ से गुस्से से दौडऩे के चलते दूसरे टेस्ट में उन पर 65 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा था। लेकिन तीसरे टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को वे धम्मिका प्रसाद से मैदान पर उलझ पड़े थे। ऐसा लग रहा था कि मानो वे श्रीलंकाई तेज गेंदबाज प्रसाद से कह रहे हो कि मेरे हेलमेट पर गेंद मारकर दिखाओ। ईशांत का यह गुस्सा टीम इंडिया को अब भारी पड़ेगा, क्योंकि आईसीसी ने उन्हें एक टेस्ट मैच के लिए निलंबित कर दिया है और वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स