होम / ऐड वर्ल्ड / केजरीवाल की बात मानी सनी लियोनी ने, अब नहीं करेंगी ऐसा ऐड
केजरीवाल की बात मानी सनी लियोनी ने, अब नहीं करेंगी ऐसा ऐड
फिल्मी कलाकारों से पान मसाला का विज्ञापन न करने की दिल्ली सरकार की अपील को सनी लियोनी ने मान लिया है। यानी सनी अब वोकिसी पान मसाला उत्पादक कंपनी के साथ विज्ञापन का करार नहीं करेंगी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सनी लियोन के पति डेनियल वेबर ने इस बात का भरोसा दिलाया है कि सनी अब कोई पान मसाले का विज्ञापन नही करेंगी। स्वास्थ्य विभ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
फिल्मी कलाकारों से पान मसाला का विज्ञापन न करने की दिल्ली सरकार की अपील को सनी लियोनी ने मान लिया है। यानी सनी अब वोकिसी पान मसाला उत्पादक कंपनी के साथ विज्ञापन का करार नहीं करेंगी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सनी लियोन के पति डेनियल वेबर ने इस बात का भरोसा दिलाया है कि सनी अब कोई पान मसाले का विज्ञापन नही करेंगी। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर एस.के. अरोड़ा ने बताया कि उन्हें डेनियल ने कहा है कि उन्हें भी लोगों के स्वास्थ्य की चिंता है इसलिए भविष्य में सनी कोई भी पान मसाला कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करेंगी। डेनियल ने ये भी कहा कि मौजूदा जिन कंपनी के साथ उनका कॉन्ट्रेक्ट चल रहा है वो उनसे भी इस विषय में बात जरुर करेंगे। अरोड़ा ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि बॉलिवुड के बाकी सितारे भी इस संबंध में आगे आएंगे और पान मसाला के खिलाफ इस अभियान के साथ जुड़ेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने बॉलिवुड अभिनेताओं अजय देवगन, शाहरुख खान, सैफ अली खान, गोविंदा, अरबाज खान और सनी लियोनी को पत्र लिखकर उनसे पान मसाला उत्पादों का विज्ञापन नहीं करने का अनुरोध किया है, क्योंकि इन उत्पादों में सुपारी होती है जिससे कैंसर हो सकता है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने कलाकारों से उसके तंबाकू निषेध अभियान में शामिल होने का भी आह्वान किया है, ताकि हर साल मुख के कैंसर से मरने वाले लाखों लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकें।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स