होम / ऐड वर्ल्ड / कन्हैया कुमार के स्टाइल की कॉपी करता ये मजेदार विज्ञापन क्या देखा आपने ?
कन्हैया कुमार के स्टाइल की कॉपी करता ये मजेदार विज्ञापन क्या देखा आपने ?
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। सड़क से संसद तक हंगामा मचा देने वाले जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर बना एक विज्ञापन विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल ऑनलाइन ट्रैवल फर्म यात्राडॉटकॉम के इस विज्ञापन विडियो में कन्हैया कुमार की कॉपी की गई है। साथ ही उन्हीं के जैसे दिखने वाले शख्स को दिखाया गया है जो एयरपोर्ट प
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
सड़क से संसद तक हंगामा मचा देने वाले जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर बना एक विज्ञापन विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल ऑनलाइन ट्रैवल फर्म यात्राडॉटकॉम के इस विज्ञापन विडियो में कन्हैया कुमार की कॉपी की गई है। साथ ही उन्हीं के जैसे दिखने वाले शख्स को दिखाया गया है जो एयरपोर्ट पर लोगों को इकट्ठा कर आजादी के नारे लगा रहा है।
इस विज्ञापन विडियो में यह शख्स एयरलाइन कंपनी के काउंटर पर पहुंचकर प्लेन में विंडो सीट की मांग करता है। काउंटर पर खड़ी महिला उसे बताती है कि सभी विंडो सीट फुल हो चुकी हैं, जिसके बाद यह शख्स भड़क जाता है और काउंटर से माइक उठाकर बाकी यात्रियों के बीच पहुंच जाता है और फिर भीड़ से पूछता है कि भाइयों, बहनों क्या हमें इतनी भी आजादी भी नहीं कि हम अपनी मर्जी की सीट पर बैठ सकें? इसके बाद ये शख्स तेजी से कन्हैया कुमार की स्टाइल में ‘हमें चहिए आजादी’ के नारे लगाना शुरू कर देता है- ‘अरे... हमें चाहिए आजादी, लेके रहेंगे आजादी, अपनी सीट चुनने की आजादी, अरे विंडो सीट की आजादी, नो वेटिंग की आजादी, लंबी लाइन से आजादी...’
देखें ये मजेदार विज्ञापन
टैग्स