होम / पुस्तक समीक्षा / बुक रिव्यू : देश के खिलाफ 'फेक नैरेटिव' को एक्सपोज करती है अशोक श्रीवास्तव की यह किताब

बुक रिव्यू : देश के खिलाफ 'फेक नैरेटिव' को एक्सपोज करती है अशोक श्रीवास्तव की यह किताब

वर्तमान में पीएम मोदी को 'तानाशाह' कहकर पुकारा जा रहा है। इस किताब में लेखक इस झूठ का भी पर्दाफाश करते हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 months ago

'दूरदर्शन' में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार और लेखक अशोक श्रीवास्तव की दूसरी किताब  'मोदी वर्सेज खान मार्केट गैंग ' प्रकाशित हो गई है। जैसा कि इस किताब के नाम से ही जाहिर है यह किताब भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चलाए जा रहे एजेंडे को बेनकाब करती है। अशोक श्रीवास्तव ने अपनी इस किताब को 25 अध्यायों में विभाजित किया है और हर अध्याय में उन्होंने साबित करने का प्रयास किया है कि कैसे पीएम मोदी को बदनाम करने के लिए एक समूह बार-बार फेक नैरेटिव को गढ़ता चला जाता है। इस पुस्तक में अशोक श्रीवास्तव लिखते हैं कि 'खान मार्केट गैंग' से उनका आशय किसी एक स्थान से नहीं बल्कि उस सोच से है जो इस देश की एकता और अखंडता के लिए हानिकारक है।

जब आप इस किताब को पढ़ते हैं तो समझ आता है कि लेखक अशोक श्रीवास्तव अपने प्रयास में काफी हद तक सफल हुए हैं। उदाहरण के लिए 'किसान आंदोलन' के दौरान लगभग 700 किसानों की मृत्यु हुई। इसके बाद एक बड़े वर्ग ने इसके लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार बताया लेकिन जब आप इस किताब को पढ़ते हैं तो आपको समझ आता है कि यह सब एक सोचा समझा झूठ फैलाने का प्रयास था। अशोक श्रीवास्तव ने अपनी किताब में बड़ी गहराई से जांच पड़ताल करके इन सब फेक नैरेटिव को बेनकाब कर दिया है।

वर्तमान में पीएम मोदी को 'तानाशाह' कहकर पुकारा जा रहा है। इस किताब में लेखक इस झूठ का भी पर्दाफाश करते हैं। लेखक के अनुसार दूरदर्शन एक सरकारी चैनल समझा जाता है उसके बाद भी उस पर डिबेट का आयोजन किया जाता है और विपक्ष के लोग आए दिन पीएम मोदी की आलोचना करते हैं और सालों से यह कार्यक्रम चला आ रहा है। ऐसे में पीएम मोदी कैसे तानाशाह हुए? लेखक इस प्रश्न को भी उठाते हैं कि आखिर विपक्ष के लोगों को बराबर डिबेट में शामिल होने का मौका देने के बाद भी विपक्ष के द्वारा उनका बहिष्कार क्यों किया गया?

वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने अपनी किताब में 'कश्मीर' जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी बात की है। एक अध्याय में लेखक लिखते हैं कि उन्होंने अपने करियर में लगातार कश्मीर को कवर किया है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां अमन और शांति बनाने की कोशिश कामयाब न हो सके इसलिए 'खान मार्केट गैंग' ने सरकार को बदनाम करके की पूरी साजिश की। पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने इस किताब के हर अध्याय में आकंड़ों और सबूत के साथ अपनी बात रखी है और उसमें वो कामयाब होते हुए भी नज़र आ रहे हैं।

किताब का मूल्य सिर्फ 350 रूपये है और आप इसे इस लिंक पर जाकर खरीद सकते हैं।


टैग्स
सम्बंधित खबरें

ये संपादक नेहरू परिवार के लिए कैसे बने थे मुसीबत, ‘कांग्रेस प्रेसीडेंट फाइल्स’ में खुलासा

पत्रकारिता की दुनिया के तमाम ऐसे किस्से इतिहास के पन्नों में दफन पड़े हैं, जो आज की पीढ़ी के लिए काफी दिलचस्प हो सकते हैं।

12-September-2024

इंदिरा गांधी के जीवन के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डालती है पुस्तक 'इंदिरा फाइल्स'

जिस वंशवाद की आज बात होती है उसका सबसे पहला किरदार विष्णु शर्मा के अनुसार इंदिरा गांधी थीं। इसलिए उन्होंने पहले ही अध्याय में इस पर बात की है।

06-June-2024

मनोरंजन के पीछे के एजेंडे को बेनकाब करती है अनंत विजय की पुस्तक 'ओटीटी का मायाजाल'

राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित अनंत विजय के द्वारा लिखी गई यह पुस्तक संभवतया ओटीटी पर पहली पुस्तक है। इस पुस्तक को लेखक ने 9 अध्याय में विभाजित किया है।

29-May-2024

गांधीजी की हत्या के पूरे कालखंड से रूबरू करवाती है प्रखर श्रीवास्तव की किताब 'हे राम'

लेखक ने एक अध्याय में बिंदुवार तरीके से यह समझाने की कोशिश की है कि गांधीजी की हत्या को रोका जा सकता था। प्रखर श्रीवास्तव वर्ष 2005 से ही गांधी हत्याकांड से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर कार्य कर रहे हैं।

22-May-2024


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

2 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

14 hours ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

17 hours ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

18 hours ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

18 hours ago