होम / ब्रैंड स्पीक्स / ABP Live ने स्मार्ट टीवी ऐप के लिए लॉन्च किया कैंपेन, एंकर्स व एडिटर्स शामिल
ABP Live ने स्मार्ट टीवी ऐप के लिए लॉन्च किया कैंपेन, एंकर्स व एडिटर्स शामिल
एबीपी नेटवर्क (ABP Network) ने अपने एबीपी लाइव स्मार्ट टीवी ऐप के लिए एक प्रमोशनल कैंपेन शुरू किया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
एबीपी नेटवर्क (ABP Network) ने अपने एबीपी लाइव स्मार्ट टीवी ऐप के लिए एक प्रमोशनल कैंपेन शुरू किया है।
यह कैंपेन, विशेष रूप से न्यूज देखने वाले उत्साही लोगों के लिए स्पेशल फीचर पर प्रकाश डालता है, जिसमें बताया गया है कि एक ही मंच पर यूजर्स जब चाहे एबीपी नेटवर्क के सभी चैनल्स को देख सकते हैं। एबीपी लाइव स्मार्ट टीवी ऐप पर यूजर्स किसी भी शो या न्यूज के किसी भी हिस्से को रोककर या उसे आगे बढ़ाकर देख सकते हैं। इतना ही नहीं दर्शक अपने सुविधाजनक समय पर भी अपना पसंदीदा शो देख सकते हैं।
इसमें एक कैच-अप फीचर को भी जोड़ा गया है, ताकि यूजर्स, आर्काइव में उपलब्ध अपने पसंदीदा शो के छूटे हुए एपिसोड को भी देख सकते हैं।
एबीपी लाइव के स्मार्ट टीवी ऐप के कैंपेन में सुमित अवस्थी, सुमन डे, रुबिका लियाकत और अदिति अरोड़ा जैसे एबीपी नेटवर्क के एंकर्स व एडिटर्स को शामिल किया गया है।
यहां देखें ये प्रमोशनल कैंपेन-
टैग्स एंकर सुमित अवस्थी एडिटर रुबिका लियाकत एबीपी नेटवर्क एबीपी लाइव स्मार्ट टीवी सुमन डे अदिति अरोड़ा