होम / ब्रैंड स्पीक्स / म्यूजिक चैनल ShowBox की CEO राजी एम शिंदे ने लिया बड़ा फैसला

म्यूजिक चैनल ShowBox की CEO राजी एम शिंदे ने लिया बड़ा फैसला

पिछले साल अगस्त में मीडिया नेटवर्क ‘IN10 Media’ ने शिंदे के नेतृत्व में ‘शोबॉक्स’ म्यूजिक चैनल लॉन्च किया था

समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago

मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘IN10 Media’ के म्यूजिक चैनल ‘शोबॉक्स’ (ShowBox) की चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर राजी एम शिंदे (Rajiee M Shinde) ने अपने पद से हटने का फैसला लिया है। कंपनी के अनुसार, आने वाले कुछ महीनों के अंदर वह नेटवर्क को छोड़ देंगी। बताया जाता है कि शिंदे नेटवर्क को छोड़कर अपनी पसंद का कुछ और करना चाह रही हैं, इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया है।  

बता दें कि पिछले साल अगस्त में ‘IN10 Media’ ने शिंदे के नेतृत्व में ‘शोबॉक्स’ म्यूजिक चैनल लॉन्च किया था। इस बारे में ‘IN10 Media’ के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पिट्टी का कहना है, ‘राजी शिंदे के साथ काम करना काफी अच्छा अनुभव रहा है और नेटवर्क में अमूल्य योगदान देने के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।’

वहीं, अपने फैसले के बारे में राजी एम शिंदे का कहना है, ‘शोबॉक्स की लॉन्चिंग करना और इतनी क्रिएटिव व टैलेंटेड टीम के साथ काम करना वाकई में काफी अच्छा अनुभव रहा है। ‘IN10 Media’ ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया और इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी, मैं उसके लिए धन्यवाद देती हूं।’

गौरतलब है कि टेलिविजन इंडस्‍ट्री एक्‍सपर्ट राजी एम शिंदे 'एपिक टेलिविजन नेटवर्क' (EPIC Television Network) की प्रेजिडेंट रह चुकी हैं। शिंदे का अब तक का शानदार कॅरियर रहा है और मीडिया के क्षेत्र में उन्‍होंने बिजनेस को रेवेन्‍यू के दृष्टिकोण से काफी ऊंचाइयां दी हैं। 'एपिक' जॉइन करने से पूर्व वह 'पीटीसी नेटवर्क' (PTC Network) की सीईओ और डायरेक्‍टर रह चुकी हैं। उन्‍होंने इस नेटवर्क को स्‍थापित करने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। उनके नेतृत्‍व में नेटवर्क ने कई चैनल लॉन्‍च किए, जिनमें 'पीटीसी पंजाबी' पंजाब का नंबर वन चैनल है। इसके अलावा 'पीटीसी मोशन पिक्‍चर्स' (PTC Motion Pictures) की लॉन्चिंग की कमान भी उन्‍हीं के हाथ में थी।

शिंदे इससे पूर्व 'जी ग्रुप' के चैनल ईटीसी पंजाबी (ETC Punjabi) की बिजनेस हेड भी रह चुकी हैं। देश का पहला पंजाबी म्‍यूजिक चैनल भी उन्‍होंने लॉन्‍च कराया था। गौरतलब है कि अपने दो दशक से ज्‍यादा के कॅरियर में वह अंतराष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रमुख जिम्‍मेदारी निभाने के साथ ही देश के प्रमुख मीडिया संस्‍थानों में भी काम कर चुकी हैं। मीडिया और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए उन्‍हें कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।


टैग्स सीईओ आदित्य पिट्टी राजी एम शिंदे शो बॉक्स
सम्बंधित खबरें

IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड्स के लिए जूरी आज करेगी विजेताओं का चयन

प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इम्पैक्ट’ जल्द ही 50 प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट जारी करेगा। लिस्ट में शामिल विजेताओं का चयन करने के लिए जूरी मीट का आयोजन 03 अक्टूबर 2024 यानी आज किया जा रहा है।

1 week ago

‘National Restaurant Association of India’ के नए प्रेजिडेंट बने सागर दरयानी

इसके अलावा प्रणव रूंगटा वाइस प्रेजिडेंट के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे, वहीं जोरावर कालरा को भी बतौर वाइस प्रेजिडेंट टीम में शामिल किया गया है।

27-September-2024

'e4m डिजिटल 40अंडर40 अवॉर्ड्स': डिजिटल क्षेत्र के यंग लीडर्स को किया गया सम्मानित

यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह डिजिटल दुनिया के उभरते विचारशील लीडर्स और इनोवेटर्स को पहचान और सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया।

27-September-2024

e4m Maverick Awards 2024: YAAP डिजिटल को मिला 'मैवरिक एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने मुंबई में 26 सितंबर को 'e4m मैवरिक अवॉर्ड्स' (e4m Maverick Awards 2024) का आयोजन किया, जहां मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग जगत की स्वतंत्र एजेंसियों को सम्मानित किया गया।

27-September-2024

e4m D2C अवॉर्ड्स 3.0: देश के शीर्ष D2C ब्रैंड्स और एंटरप्रेन्योर्स को किया गया सम्मानित

e4m D2C अवॉर्ड्स 3.0 के शानदार और सितारों से सजे कार्यक्रम में देश के डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) इकोसिस्टम के विशेषज्ञों और अग्रणी उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया।

20-September-2024


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

7 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago