होम / ब्रैंड स्पीक्स / ‘इंडियन कंटेंट मार्केटिंग अवॉर्ड्स’ ने मचायी धूम, देखें विजेताओं की सूची
‘इंडियन कंटेंट मार्केटिंग अवॉर्ड्स’ ने मचायी धूम, देखें विजेताओं की सूची
‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने मुंबई में बुधवार, 6 दिसंबर को ‘इंडियन कंटेंट मार्केटिंग अवॉर्ड्स’ (ICMA) के छठे एडिशन का आयोजन किया
समाचार4मीडिया ब्यूरो 10 months ago
‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने मुंबई में बुधवार, 6 दिसंबर को ‘इंडियन कंटेंट मार्केटिंग अवॉर्ड्स’ (ICMA) के छठे एडिशन का आयोजन किया। इस अवॉर्ड समारोह में मार्केटिंग व ऐडवर्जाइजिंग की दुनिया से जुड़े टॉप इंडस्ट्री लीडर्स, मार्केटर्स और एक्सपर्ट्स ने हिस्सा लिया।
ICMA का उद्देश्य ऐसे लोगों को पहचानना और उन्हें प्रमोट करना है, जिन्होंने अपने टैलेंट और कठिन परिश्रम के द्वारा असाधारण ब्रैंड स्टोरीज तैयार की हैं।
एक्सिलेंस कैटेगरी में प्रमुख अवॉर्ड्स हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL), माइंडशेयर और व्हाइट रिवर मीडिया को मिले।
HUL को 'ब्रैंड ऑफ द ईयर' का खिताब मिला। वहीं माइंडशेयर को 'एजेंसी ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और व्हाइट रिवर मीडिया को 'इंडिपेंडेंट एजेंसी ऑफ द ईयर' कैटेगरी से सम्मानित किया गया। 'यंग प्रोफेशनल ऑफ द ईयर' का खिताब माइंडशेयर की जोया कुरैशी को दिया गया, जबकि राजीव मखनी ने इंडियन कंटेंट एंड मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2023 में 'बेस्ट डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स' का खिताब जीता।
HUL ने सभी कैटेगरीज के तहत 1 गोल्ड, 6 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। वहीं माइंडशेयर ने कुल 9 गोल्ड, 7 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते, जबकि व्हाइट रिवर मीडिया ने 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते।
ICMA 2023 में बड़ी जीत हासिल करने वाले प्रमुख ब्रैंड्स में रेड एफएम, नेस्ले, पॉलिसीबाजार, टाइटन, हुंडई मोटर्स, अपस्टॉक्स, कोका-कोला शामिल हैं, जबकि Mullenlowe Lintas, एसेंस मीडियाकॉम, एडेलमैन इंडिया, ओमनीकॉम मीडिया ग्रुप सहित एजेंसियों को उनके प्रभावशाली प्रदर्शन और बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया गया।
ICMA 2023 जूरी की अध्यक्षता शुगर कॉस्मेटिक्स के को-फाउंडर व सीओओ कौशिक मुखर्जी ने की। वहीं, अन्य जूरी सदस्यों में कोटक महिंद्रा बैंक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रोहित भसीन; लेनोवो के डायरेक्टर – मार्केटिंग चंद्रिका जैन; बॉम्बे शेविंग कंपनी की ग्रुप चीफ मार्केटिंग ऑफिसर गौरी मल्होत्रा; प्रेस्टीज के चीफ सेल्स व मार्केटिंग ऑफिसर अनिल गुरनानी; आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनु राज व अन्य शामिल थे।
ICMA का ग्रोथ पार्टनर मोबावेन्यू था, वही, एसोसिएट पार्टनर शेमारू था जबकि को-पार्टनर रेडियो सिटी था।
यहां देखें विजेताओं की पूरी सूची:
टैग्स एक्सचेंज4मीडिया इंडियन कंटेंट मार्केटिंग अवॉर्ड्स