होम / ब्रैंड स्पीक्स / 'e4m हेल्थ & वेलनेस मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2024': Nestle, Cipla, Pentacle ने मचाई 'धूम'
'e4m हेल्थ & वेलनेस मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2024': Nestle, Cipla, Pentacle ने मचाई 'धूम'
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने 1 अगस्त को मुंबई में सितारों से सजे एक समारोह में ''e4m हेल्थ & वेलनेस मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2024'' के पांचवें संस्करण का आयोजन किया।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 months ago
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने 1 अगस्त को मुंबई में सितारों से सजे एक समारोह में 'e4m हेल्थ & वेलनेस मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2024' के पांचवें संस्करण का आयोजन किया। इस अवॉर्ड समारोह के दौरान स्वास्थ्य व वेलनेस मार्केटिंग इंडस्ट्री में किए गए बेहद ही शानदार कार्यों का जश्न मनाया गया और इंडस्ट्री के प्रभावकारी लोगों को, ब्रैंड्स व एजेंसीज को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इन अवॉर्ड्स का उद्देश्य उन पथप्रदर्शकों को पहचान दिलाना और सम्मानित करना है, जो अपने इनोवेशन प्रॉडक्ट्स और प्रभावशाली मार्केटिंग स्ट्रैटजी के जरिए स्वास्थ्य और वेलनेस के भविष्य को आकार दे रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान Nestle, Cipla Health Ltd, Pentacle और Havas Life Mumbai ने एक्सिलेंस कैटेगरी में सम्मान प्राप्त किया। Nestle India Ltd को 'न्यूट्रिशन एंड वेलनेस ब्रैंड ऑफ द ईयर' का खिताब दिया गया। Cipla Health Ltd ने 'हेल्थकेयर ब्रैंड ऑफ द ईयर' जीता, Pentacle को 'इंडिपेंडेंट एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब मिला, जबकि Havas Life Mumbai को 'एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब दिया गया।
इंडस्ट्री जगत के लीडर्स व प्रोफेशनल्स ने इस समारोह में हिस्सा लिया ताकि उन क्रिएटिव स्ट्रैटजीज को मान्यता दी जा सके, जिन्होंने इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पदक तालिका की बात करें तो, Nestle ने कुल 16 पदक जीते, जिनमें 8 गोल्ड, 3 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं, जबकि Cipla Health Ltd ने कुल 15 पदक जीते, जिनमें 6 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल हैं। वहीं, Pentacle ने कुल 8 पदक जीते, जिनमें 4 गोल्ड और 4 सिल्वर शामिल हैं। इसी तरह से Havas Life Mumbai ने कुल 9 पदक जीते, जिनमें 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल हैं।
बड़े विजेताओं के अलावा, अन्य प्रमुख ब्रैंड्स व एजेंसीज ने भी गोल्ड पदक जीते, जिनमें Dr Reddy's Laboratories Limited, Alembic Pharmaceuticals Ltd, Cipla Ltd., V-Rok Communications Network, Brandcare और Madison Media शामिल हैं।
'e4m हेल्थ & वेलनेस मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2024' एक ऐसा अनूठा मंच है, जो उत्कृष्टता का जश्न मनाता है, बदलाव को प्रेरित करता है और एक स्वस्थ और खुशहाल दुनिया में योगदान देता है। इसके अतिरिक्त ब्रैंड्स व एजेंसीज को स्वास्थ्य और वेलनेस क्षेत्र में महत्वपूर्ण और प्रभावशाली कैंपेंंस को क्यूरेट करने में उनकी उत्कृष्टता, नवाचार और रचनात्मकता के लिए सम्मानित करता है। इस अवसर पर इंडस्ट्री के शीर्ष प्रभावकारी लोग, मार्केटिंग व मीडिया जगत के विशिष्ट लीडर्स उपस्थित रहे।
'e4m हेल्थ & वेलनेस मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2024' के विजेताओं को 10 प्रमुख कैटेगरीज में से चुना गया। इस साल, जूरी की अध्यक्षता Zydus Wellness के सीईओ तरुण अरोड़ा ने की, जबकि को-जूरी चेयर 'BW बिजनेसवर्ल्ड' व 'एक्सचेंज4मीडिया' के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा थे। अन्य जूरी सदस्य इंडस्ट्री के कुछ अनुभवी प्रोफेशनल्स और एक्सपर्ट्स थे।
यहां देखें विजेताओं की पूरी सूची:
टैग्स e4m हेल्थ & वेलनेस मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2024