होम / ब्रैंड स्पीक्स / E4m Maverick Awards 2024: YAAP डिजिटल को मिला 'मैवरिक एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब

e4m Maverick Awards 2024: YAAP डिजिटल को मिला 'मैवरिक एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने मुंबई में 26 सितंबर को 'e4m मैवरिक अवॉर्ड्स' (e4m Maverick Awards 2024) का आयोजन किया, जहां मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग जगत की स्वतंत्र एजेंसियों को सम्मानित किया गया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 weeks ago

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने मुंबई में 26 सितंबर को 'e4m मैवरिक अवॉर्ड्स' (e4m Maverick Awards 2024) का आयोजन किया, जहां मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग जगत की स्वतंत्र एजेंसियों को सम्मानित किया गया। यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन था। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में इंडस्ट्री के दिग्गजों और विचारशील लीडर्स की उपस्थिति देखी गई, जिन्होंने मार्केटिंग और क्रिएटिव इंडस्ट्री में उल्लेखनीय योगदान देने वाली स्वतंत्र एजेंसियों को सम्मानित किया।

e4m मेवरिक अवॉर्ड्स उन स्वतंत्र एजेंसियों को सम्मानित करता है, जिन्होंने मार्केटिंग व ऐडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री की गतिशीलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

कार्यक्रम के दौरान सबसे बड़ा अवॉर्ड  'मैवरिक एजेंसी ऑफ द ईयर' YAAP डिजिटल लिमिटेड को दिया गया, जबकि गेराज कलेक्टिव इस श्रेणी में रनर-अप रहा।

कुल अवॉर्ड्स की बात करें तो 'YAAP डिजिटल लिमिटेड' ने विभिन्न कैटेगरीज में कुल 12 अवॉर्ड्स हासिल किए, जिसमें 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज शामिल हैं। वहीं, 'गेराज कलेक्टिव' ने 11 अवॉर्ड्स जीते, जिसमें 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज शामिल थे। Xapads Media ने विभिन्न कैटेगरीज में कुल 8 अवॉर्ड्स जीते, जिसमें 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

गोल्ड अवॉर्ड पाने वाले अन्य विजेताओं में DViO Digital, Schbang, SBGV Techmagnate Digital Private Limited, HOWL Digital, Applabs Media, Interspace Communications, ARM Worldwide, Youngun, BigCity Promotions, Walk The Talk, Buffalo Soldiers, Hansa Cequity, RoshanSpace Brandcom Pvt Ltd आदि शामिल रहे।

स्वतंत्र एजेंसियां इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी, नवाचार और रणनीति में अहम भूमिका निभाती हैं। इस अवॉर्ड समारोह ने इन एजेंसियों की सराहना की, जिन्होंने इनोवेटिव ब्रैंड स्ट्रेटेजी और शानदार कैंपेन से इंडस्ट्री में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इन अवॉर्ड्स ने स्वतंत्र एजेंसियों की ताकत और उनके प्रतिस्पर्धात्मक बाजार में उत्कृष्टता की ओर प्रतिबद्धता को उजागर किया।

इस साल के e4m Maverick Awards 2024 के जूरी चेयरमैन शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड के एमडी व सीईओ कविंद्र मिश्रा थे। अन्य जूरी सदस्यों में इंडस्ट्री के लीडर्स, अनुभवी प्रोफेशनल्स और प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल थीं।

इस अवॉर्ड समारोह में भारत की मार्केटिंग उपलब्धियों को 7 प्रमुख कैटेगरीज में बांटा गया था, जिनमें डिजिटल मार्केटिंग, मारटेक, सोशल मीडिया मार्केटिंग, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग, ट्रेडिशनल मार्केटिंग, सेक्टोरल मार्केटिंग और स्पेशल अवॉर्ड्स शामिल थे।

यहां विजेताओं की पूरी सूची देखें:


टैग्स एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप e4m मैवरिकअवॉर्ड्स
सम्बंधित खबरें

IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड्स के लिए जूरी आज करेगी विजेताओं का चयन

प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इम्पैक्ट’ जल्द ही 50 प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट जारी करेगा। लिस्ट में शामिल विजेताओं का चयन करने के लिए जूरी मीट का आयोजन 03 अक्टूबर 2024 यानी आज किया जा रहा है।

1 week ago

‘National Restaurant Association of India’ के नए प्रेजिडेंट बने सागर दरयानी

इसके अलावा प्रणव रूंगटा वाइस प्रेजिडेंट के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे, वहीं जोरावर कालरा को भी बतौर वाइस प्रेजिडेंट टीम में शामिल किया गया है।

27-September-2024

'e4m डिजिटल 40अंडर40 अवॉर्ड्स': डिजिटल क्षेत्र के यंग लीडर्स को किया गया सम्मानित

यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह डिजिटल दुनिया के उभरते विचारशील लीडर्स और इनोवेटर्स को पहचान और सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया।

27-September-2024

e4m D2C अवॉर्ड्स 3.0: देश के शीर्ष D2C ब्रैंड्स और एंटरप्रेन्योर्स को किया गया सम्मानित

e4m D2C अवॉर्ड्स 3.0 के शानदार और सितारों से सजे कार्यक्रम में देश के डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) इकोसिस्टम के विशेषज्ञों और अग्रणी उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया।

20-September-2024

'BW बिजनेसवर्ल्ड' फैसिलिटी मैनेजमेंट इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली लोगों को फिर करेगा सम्मानित

देश की प्रतिष्ठित मैगजीन 'BW बिजनेसवर्ल्ड' फैसिलिटी मैनेजमेंट इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली लोगों को एक बार फिर सम्मानित करेगा

18-September-2024


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

4 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

16 hours ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

20 hours ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

20 hours ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

20 hours ago