होम / ब्रैंड स्पीक्स / फिर वापस आया 'e4m OOH कॉन्फ्रेंस 2024', आज मुंबई में है आयोजन
फिर वापस आया 'e4m OOH कॉन्फ्रेंस 2024', आज मुंबई में है आयोजन
'एक्सचेंज4मीडिया' (exchange4media) 8 मई को मुंबई में 'e4m OOH कॉन्फ्रेंस' के पांचवें संस्करण का आयोजन करेगा।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 months ago
'एक्सचेंज4मीडिया' (exchange4media) 8 मई को मुंबई में 'e4m OOH कॉन्फ्रेंस' के पांचवें संस्करण का आयोजन करेगा। अपनी तरह के इस अनूठे सम्मेलन में इंडस्ट्री जगत के दिग्गज, विशेषज्ञ और OOH इकोसिस्टम के प्रतिष्ठित लीडर्स एक साथ आएंगे, जो विभिन्न विषयों पर अंतर्दृष्टि साझा करेंगे।
'e4m OOH कॉन्फ्रेंस' का एजेंडा OOH क्षेत्र में नए-नए ट्रेंड्स, आउट ऑफ होम ऐडवर्टाइजिंग स्ट्रैटजीस, OOH इकोसिस्टम की ग्रोथ और बहुत भी कुछ है, जिस पर अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा मुख्य सत्र, फायरसाइड चैट व पैनल चर्चाएं करेंगे।
आउटडोर ऐडवर्टाइजिंग एक मास-मार्केट मीडियम की पॉवरफुल स्ट्रैटजी है, जिसका उपयोग ब्रैंडिंग, व्यापक संदेश देने, कैम्पेंस का समर्थन करने आदि के लिए किया जा सकता है। यह ब्रैंड को हर दिन अनगिनत संभावित कस्टमर्स तक पहुंचने में मदद करता है, क्योंकि यह ध्यान आकर्षित करता है और प्रभावी ढंग से ब्रैंड के प्रति लोगों को जागरूक करता है। साइज बेनिफिट और मास आउटरीच जैसे आउटडोर ऐडवर्टाइजिंग के दोहरे लाभों के चलते दूसरे ऐडवर्टाइजिंंग की तुलना में इसका प्रभाव ज्यादा है।
आज, आउट-ऑफ-होम मीडियम ऐडवर्टाइजर्स और उनकी एजेंसियों को सही दर्शकों तक पहुंचने में मदद करने के लिए क्रिएटिविटी और इनोवेशन के साथ-साथ नई टेक्नोलॉजी और फॉर्मेट्स की पेशकश करता है।
कॉन्फ्रेंस के बाद e4m NEONS OOH अवॉर्ड्स के 13वें संस्करण का आयोजन होगा, जिसमें आउट ऑफ होम ऐडवर्टाइजिंग डिजाइन और इनोवेशन में रचनात्मक उत्कृष्टता का सम्मान किया जाएगा। NEONS OOH अवॉर्ड्स 2024 के लिए जूरी मीट 24 अप्रैल को आयोजित की गई थी। इस साल जूरी की अध्यक्षता स्नैक्स आईटीसी लिमिटेड (Snacks ITC Limited) की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कविता चतुर्वेदी ने की थी। अन्य जूरी सदस्यों में मीडिया जगत के कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं, जिनमें इंडस्ट्री जगत के लीडर्स व अनुभवी पेशेवर शामिल हैं। ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स 8 प्रमुख कैटेगरीज में हैं, जिन्हें आगे विभिन्न सब-कैटेगरीज में विभाजित किया गया है।
e4m OOH कॉन्फ्रेंस 2024 का प्रेजेंटिंग पार्टनर 'लेम्मा' (Lemma) है, जबकि e4m NEONS OOH अवॉर्ड्स के लिए 'रोशन स्पेस' (Roshan Space) गोल्ड पार्टनर है और को-पार्टनर 'अलख ऐडवरटाइजिंग' (Alakh Advertising) है।
टैग्स