होम / ब्रैंड स्पीक्स / ग्रीन मार्केटिंग कैंपेंस को स्पॉटलाइट करने वाला भारत का पहला प्लेटफॉर्म ''अर्थवाइज''
ग्रीन मार्केटिंग कैंपेंस को स्पॉटलाइट करने वाला भारत का पहला प्लेटफॉर्म ''अर्थवाइज''
06 जुलाई 2024 को 'अर्थवाइज' (Earthwise) की सफल लॉन्चिंग हुई है। यह दुनियाभर के रोमांचक ग्रीन मार्केटिंग कैंपेंस को दिखाने के लिए समर्पित एक इनोवेटिव इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 months ago
छह जुलाई 2024 को 'अर्थवाइज' (Earthwise) की सफल लॉन्चिंग हुई है, दुनियाभर के रोमांचक ग्रीन मार्केटिंग कैंपेंस को दिखाने के लिए समर्पित एक इनोवेटिव इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म है। यह एल्केमिस्ट डॉटवाइज (Alchemist Dotwise) की अनुजिता जैन और प्रार्थना बत्रा का जॉइंट वेंचर है, जिसका उद्देश्य सस्टेंब्लिटी मार्केटिंग में सर्वोत्तम कार्यों को उजागर करना है, जैसाकि ब्रैंड्स ने अपने कम्युनिकेशन में बताया है।
'अर्थवाइज' को ग्रीन मार्केटिंग से जुड़ी सभी चीजों के लिए एक सेंट्रल हब के तौर पर डिजाइन किया गया है। इस प्लेफॉर्म पर विविध प्रकार की कंटेंट होंगे, जिसमें ऐडवर्टाइजिंग, कम्युनिकेशन स्ट्रैटजीस, ट्रेड इवेंट्स, पैकेजिंग इनोवेशन, सोशल मीडिया इनिशिएटिव्स और ऑडियंस को जोड़ने की रणनीति शामिल है। इसका मुख्य फोकस ऐसे कैंपेंस पर होगा, जो न केवल सस्टेंब्लिटी को बढ़ावा देते हैं बल्कि इनोवेटिव और क्रिएटिव तरीकों को अपनाते हैं।
अनुजिता जैन ने कहा, “आज के डिजिटल माहौल में दोतरफा कम्युनिकेशन के लिए व ऑडियंस का दिल जीतने के लिए ब्रैंड्स बिना जवाबदेह और बिना जिम्मेदारी के ऐसा नहीं रह सकते। 'अर्थवाइज' ऐसी ब्रैंड्स की काहनियों को सेलिब्रेट करता है। अर्थवाइज का मिशन दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ सस्टेंब्लिटी मार्केटिंग से जुड़ी कहानियों को सामने लाना है, ताकि ब्रैंड कम्युनिकेशन के छात्रों और प्रैक्टिस करने वाले लोगों को प्रेरित किया जा सके।”
वहींं प्रार्थना बत्रा ने कहा, "एक यंग प्रोफेशनल और उपभोक्ता के तौर पर मैं उन ब्रैंड्स को पसंद करती हूं, जो धरती मां की देखभाल करते हैं। ग्रीन मार्केटिंग सिर्फ एक ट्रेंड नहीं है, बल्कि यह भविष्य की जरूरत है। 'अर्थवाइज' मार्केटिंग कम्युनिटी के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में काम करता है और यह दिखाता है कि ब्रैंड किस तरह अपने सस्टेंब्लिटी एफर्ट्स को प्रभावी ढंग से संप्रेषित कर सकते हैं और वास्तविक प्रभाव डाल सकते हैं।”
टैग्स अर्थवाइज