होम / ब्रैंड स्पीक्स / कुछ यूं मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करेगी ई-व्हीकल कंपनी युलु
कुछ यूं मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करेगी ई-व्हीकल कंपनी युलु
अपनी री-ब्रैंडिग और विजुअल आइडेंटिटी के लिए वेब डिजायन कंपनी से मिलाया हाथ, जारी की डिजिटल फिल्म्स की सीरीज
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
इलेक्ट्रिक साइकिल की सर्विस देने वाली कंपनी युलु (Yulu) ने अपनी री-ब्रैंडिग और विजुअल आइडेंटिटी के लिए वेब डिजायन कंपनी ‘रेड बेटन डिजायन स्टूडियो’ (Red Baton Design Studio) के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी का उद्देश्य विभिन्न नए मार्केट में अपना विस्तार करना है।
बता दें कि ‘रेड बेटन डिजायन स्टूडियो’ बेंगलुरु की जानी-मानी कंपनी है, जिसे ‘BigBang Awards 2019’ में बेस्ट कॉरपोरेट ब्रैंड आइडेंटिटी के लिए सिल्वर मेडल मिल चुका है। यह एडवर्टाइजिंग के क्षेत्र में दिए जाने वाले ‘Abby Award 2019’ में बेस्ट इंटीग्रेटेड डिजायन कैंपेन अवॉर्ड और बेस्ट कॉरपोरेट/ब्रैंड आइडेंटिटी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुकी है।
इस करार के बाद रेड बेटन की टीम ने युलु के लिए डिजिटल फिल्म्स की एक सीरीज तैयार की है। इन कैंपेन में पिता-पुत्री के भावनात्मक रिश्ते को दिखाया गया है, जो ऑडियंस को आकर्षित करता है। इन कैंपेन के द्वारा भारतीय शहरों में आने-जाने के साधनों पर फोकस किया गया है।
इस बारे में रेड बेटन के फाउंडर रौनक डागा (Ronak Daga) का कहना है, ‘यह रेड बेटम की टीम के लिए काफी खास मौका था। हम अपने क्लाइंट्स का आभार जताते हैं, जो हमारे ऊपर वे हमेशा इतना विश्वास करते हैं। युलु ने हमें इस कैंपेन के लिए चुना, इसके लिए हम उसके खासतौर से आभारी हैं।’ रेड बेटन के क्रिएटिव डायरेक्टर विजित अग्रवाल का कहना है, ‘हम एक थ्री-डी कैंपेन भी शुरू करने जा रहे हैं।’
वहीं, युली के सीईओ अमित गुप्ता का कहना है, ‘रेड बेटन टीम के साथ काम करना काफी अच्छा रहा। युलु ने बढ़ते प्रदूषण और यातायात जाम की गंभीर समस्या के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया और हमें खुशी हुई कि रेड बेटन ने इस विजन को समझा और अपनी जिम्मेदारी निभाई।’
इन कैंपेन की सीरीज को आप यहां देख सकते हैं-
टैग्स कैंपेन युलु रेड बेटन डिजायन स्टूडियो